विशेषसमाचार

टीना डाबी ने बताया, तलाक के बाद कितनी दर्दभरी रही जिंदगी, दूसरी शादी को बताया सबसे खूबसूरत समय

दूसरी शादी करने जा रही UPSC-2015 की टॉपर टीना डाबी अब एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। टीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी शेयर करती रहती हैं। इस बार टीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की तस्वीर भी शेयर की है और बताया कि वह जल्द ही दूसरी शादी करने वाली हैं।

तस्वीर शेयर कर लिखा खास कैप्शन

इस बार टीना ने आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे को अपना जीवनसाथी चुना है। टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें शेयर कर अपने इस रिश्ते की जानकारी सामने रखी। IAS टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो’।

गूगल ट्रेंड में टॉप पर आई टीना

इस तस्वीर को शेयर करने के बाद से ही टीना सुर्ख़ियों में आ गई हैं। टीना को एक बार फिर गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने लगा है। गूगल ट्रेंड्स के अनुसार हर घंटे में 5 लाख से ज्यादा लोग उनके बारे में सर्च कर रहे हैं। ट्विटर पर #TinaDabi नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है।

#LoveJihad हैशटैग कर रहा ट्रेंड

हालांकि, कई लोग टीना को उनकी शादी के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं। दरअसल, प्रदीप गवांडे संग यह टीना की दूसरी शादी है। टीना की पहली शादी उनके बैचमेट और सेकेंड रैंकर अतहर आमिर से हुई थी। जिसके बाद अतहर और टीना ने पिछले साल आपसी सहमति से डिवोर्स लिया था। ऐसे में अब इन पोस्ट में #LoveJihad जैसे हैशटैग भी ट्रेंड में आ गए हैं।

इस तरह ही टीना-प्रदीप की मुलाकात

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान टीना डाबी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ बातें खुलकर की। उन्होंने प्रदीप संग पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा कि, प्रदीप से उनकी पहली मुलाकात मई, 2021 में हुई, जब पूरा देश कोविड की मार झेल रहा था तब राजस्थान में रेमडेसिविर को मरीजों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी डॉ। प्रदीप को मिली थी। इसी दौरान वह पहली बार मिले और फिर साथ काम करते-करते दोस्त बन गए। कुछ समय बाद दोनों का रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ा और लगभग एक साल तक डेट करने के बाद हमने शादी का फैसला किया।

टीना ने बताया कि, वह और प्रदीप दोनों एक ही कम्युनिटी के हैं। इतना ही नहीं टीना का कहना है कि न सिर्फ प्रदीप बल्कि उनके परिवार की भी वह काफी करीबी हैं। प्रदीप मराठी परिवार से हैं तो वहीं टीना की मां भी मराठी हैं।

टीना का मानना है कि शादी उस से करो, जिससे आपके विचार मिले, जिसके साथ आप खुश हो और जो आपको समझे। समाज और लोगों का सोच कर कभी भी हमें हमारे जीवन का सबसे अहम फैसला नहीं करना चाहिए।

तलाक के बाद दर्दभरी रही जिंदगी

पहले पति से तलाक के बाद जिंदगी कितनी दर्दभरी रही इस बारे में बात करते हुए टीना ने कहा कि, ‘तलाक बहुत दर्दभरा अनुभव होता है। आपको इमोशनली बिल्कुल खाली कर देता है। उस मुश्किल वक्त से बाहर निकलने के लिए मैंने खुद को काम में बहुत व्यस्त रखा और परिवार के साथ समय बिताया।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tina Dabi (@dabi_tina)

शादी की चल रही तैयारियां

शादी की तैयारियों के बारे में बात करते हुए टीना ने कहा कि, ‘किसी भी आम लड़की की तरह मैं भी शादी की तैयारियों में काफी व्यस्त हूं। लहंगे, कपडे़, डेकोरेशन वगैरह सिलेक्ट कर रही हूं। लोगों को इनवाइट्स भेज रही हूं। मेरे लिए ये समय, एक लम्बी पीड़ा और दर्द के बाद, जिंदगी का सबसे खूबसूरत समय है।’

Related Articles

Back to top button