शादी के बाद महिला ने बनाए 6 बॉयफ्रेंड, बॉस ने दी ऐसी सजा की अब पछता रही है

शादी के अफेयर रखने को सामाजिक तौर पर कोई भी सहीं नहीं मानेगा। आप चाहे किसी भी मजबूरी या परेशानी में क्यों ना हो लेकिन अपने पार्टनर को धोखा देकर किसी और से अफेयर रखना यह भला कहा तक ही लाजमी हो सकता हैं। ऐसे में आज जो मामला हमारे सामने आया हैं। इसके मुताबिक एक शादीशुदा मॉडल के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर होने पर उसे सजा दी
बताया जा रहा हैं कि यह मॉडल एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। ऐसे में चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस शादीशुदा महिला का अफेयर किसी एक या दो नहीं बल्कि 6 अलग अलग लड़कों से चल रहा हैं। जानकारी के मुताबिक रोमानिया की रहने वाली इस मॉडल का नाम एजादा सिन है।
एजादा ने एक विदेशी मीडिया से बात करते हुए बताया था कि उनके 6 बॉयफ्रेंड हैं। और वे डॉमिनेट्रिक्स के तौर पर काम करती हैं। लेकिन जब ये बात उनके बॉस को पता चली तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। आपको बता दें कि डॉमिनेट्रिक्स का काम करने का मतलब होता है कि महिलाओं को बीडीएसएम एक्टिविटी में डॉमिनेट कर मर्दों के साथ रिलेशन बनाती है। एजादा का कहना हैं कि वे शादीशुदा हैं और उनके 6 बॉयफ्रेंड हैं।
6 बॉयफ्रेंड होने के कारण नौकरी से धोना पड़ा हाथ
जिसका पता चलने के बाद उन्हें बॉस ने नौकरी से निकाल दिया। हालांकि बॉस ने शुरुआत में एजादा को नौकरी से निकालने के लिए वजह बताते हुए कहा था कि वे अपने काम को अच्छे से नहीं कर रही थीं। लेकिन बाद में एक साथी कर्मचारी ने उन्हें बताया कि उनके काम के बारे में बॉस को पता चल गया था। जिसके बाद उन्होंने ऑफिस की बदनामी के कारण उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया।
एजादा ने अपने परिवार को लेकर कहा कि उनके घरवाले काफी कंजर्वेटिव थे, इसी वजह से वो नौकरी करती थीं। लेकिन आगे चलकर उन्हें एडल्ट ब्लॉग लिखना पसंद आने लगा और धीरे-धीरे वो एडल्ट वर्क वाले क्लबों में जाने लगीं। इसके बाद एजाया का ये शौक यहीं नहीं रुका वे अपने क्लबों के अनुभव पर भी ब्लॉग लिखने लगी। जिसके बारे में पता चलते ही उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया।
सोशल मीडिया पर हैं ढेरों फैंस
एजादा ने बताया कि नौकरी से निकाले जाने के समय भी उनके कई बॉयफ्रेंड थे। हालांकि इस बात के बारे में एजादा के पति भी जानते हैं। और उन्हें अपनी पत्नी के इस काम से कोई आपत्ति नहीं हैं। एजादा ने सातों मर्दों के साथ इस तरह से रिलेशनशिप बनाया है कि सारे ही रिश्तों में वही सबको डॉमिनेट करती हैं। एजादा बताती हैं कि उन्हें नौकरी खोने का अफसोस जरुर हैं लेकिन वे अपनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं।