विशेष

लोगों ने जॉन अब्राहम को चखा दिया मजा, फ्लॉप हो गई ‘अटैक’, साउथ सिनेमा को कहा था ‘तुच्छ’

हिंदी सिनेमा में सबसे फिट अभिनेताओं के रूप में गिने जाने वाले जॉन अब्राहम (John Abraham) फिलहाल अपनी फिल्म ‘अटैक’ (Attack) को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे हैं. यह फिल्म सिनेमाघरों में 1 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है. अटैक में जॉन एक सुपर सोल्जर की भूमिका में देखने को मिल रहे हैं.

फिल्म अटैक में जॉन अब्राहम दो अदाकाराएं जैकलीन फर्नांडीज और रकुल प्रीत सिंह के साथ नज़र आ रहे हैं हालांकि आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप साबित होती दिख रही है. पहले दिन फिल्म ने करीब तीन करोड़ रूपये का बिजनस किया था और इसके बाद भी फिल्म ख़ास कारोबार नहीं कर सकी.

फिल्म की रिलीज का आज चौथा दिन है हालांकि फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे हैं. जॉन को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी लेकिन जॉन को एक बार फिर से तगड़ा झटका लगा है. जॉन ने अपनी इस फिल्म का प्रमोशन भी खूब जोर-शोर से किया है और वे अब भी इसके प्रमोशन में व्यस्त है.

जॉन ने टीवी के कई रियलिटी शो पर अपनी फिल्म प्रमोट की है और वे कई प्रमोशनल इवेंट में भी शामिल हुए. जहां उन्होंने अपनी फिल्म पर खुलकर बात की और उन्होंने बताया था कि यह एक अच्छी फिल्म है और यह चेलगी हालांकि जॉन का बॉक्स ऑफिस पर जादू फीका पड़ गया है. फिल्म कारोबार करने के मामले में बहुत पीछे है.

बड़े पर्दे पर जॉन की फिल्म ‘अटैक’ को ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘आरआरआर’ से कड़ी टक्कर मिल रही है. इन दो ब्लॉकबस्टर हो चुकी फिल्मों के सामने ‘अटैक’ पानी मांगती हुई नज़र आ रही है. हालांकि अब जॉन को किसी ख़ास वजह से खूब ट्रोल किया जा रहा है.

दरअसल फिल्म की रिलीज से पहले जॉन के दक्षिण भारतीय सिनेमा में काम करने संबंधित सवाल किया गया था. तब जॉन ने कहा था कि मैं हिंदी फिल्मों का हीरों हूं और मैं साउथ की फ़िल्में नहीं करूंगा. जॉन ने यह भी कहा था कि अन्य स्टार्स की तरह मैं दक्षिण भारतीय फिल्मों में सेकेंड रोल नहीं करूंगा. हालांकि जॉन का यह बयान अब उनके लिए मुसीबत बन रहा है.

दरअसल जॉन के इस बयान से दक्षिण भारतीय दर्शकों की भावनाएं आहत हुई थी. ऐसे में अब अटैक को फ्लॉप होते देख लोगों ने जमकर जॉन पर भड़ास निकाली है. 55 करोड़ रूपये के बेताज में बनी ‘अटैक’ ने तीन दिनों में 10 करोड़ रूपये के आसपास कारोबार किया है जबकि ‘आरआरआर’ ने हिंदी वर्जन से ही अब तक 200 करोड़ रूपये कमाए लिए हैं.

10 दिनों में ‘आरआरआर’ ने दुनियाभर में कमाए करोड़ रूपये…

दक्षिण भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ दुनियाभर में अपना डंका बजा रही है. 10 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 900 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है. इसमें से 200 करोड़ हिंदी वर्जन से कमाए है. एक और जहां जॉन क्षेत्रीय सिनेमा को तवज्जो देते हुए नहीं दिखें तो वहीं दूसरी और उनकी फिल्म को दर्शक नहीं मिले. लेकिन हिंदी दर्शकों को बीते कुछ सालों से साउथ की फ़िल्में बहुत पसंद आ रही है. बाहुबली, बाहुबली 2, पुष्पा, KGF और अब आरआरआर इसके बड़े उदहारण है.

जॉन के वर्कफ़्रंट पर नज़र डालें तो ‘अटैक’ को फ्लॉप होते देखने के बाद अब उनका पूरा ध्यान अपनी आगामी फिल्म ‘पठान’ पर है. वे जल्द इसके साथ जुड़ेंगे. बता दें कि इस फिल्म में अहम रोल में दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ खान भी नज़र आने वाले हैं. यह फिल्म बड़े पर्दे पर इस साल रिलीज होने वाली है.

Related Articles

Back to top button