हकीम कैरानवी: जिन्होंने दिलीप कुमार से लेकर ब्रूस ली तक के किए थे हेयर कट, जानिये कौन थे

आलिम हाकिम एक ऐसे मशहूर बॉलीवुड हेयर ड्रेसर हैं, जिनके पास बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गज सितारे ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत के सेलिब्रिटीज भी अपने हेयर कट के लिए आते हैं परंतु शायद ही आपको इस बात का पता होगा कि पुराने जमाने के दिग्गज एक्टर्स दिलीप कुमार, सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन से लेकर तमाम सेलेब्स के बालों को कौन काटता था?
उस समय के दौरान भी स्टाइलिश हेयरकट खूब हुआ करते थे। 60, 70, 80 और 90 के दशक में हेयर ड्रेसिंग का ट्रेंड शुरू करने वाले कोई और नहीं बल्कि उस समय के दौरान के हक़ीम कैरानवी थे। अब पिता हक़ीम कैरानवी की इस परंपरा को उनके बेटे आलिम हाकिम निभा रहे हैं।
आज हम आपको इस लेख के जरिए हक़ीम कैरानवी के बारे में कुछ दिलचस्प बातों के बारे में बताएंगे और इसके साथ ही हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि हक़ीम कैरानवी ने अपना “हकीम हेयर ड्रेसिंग” का सफरनामा किस प्रकार शुरू किया था।
जानिए कौन थे हकीम कैरानवी?
28 मार्च 1984 में जन्मे हकीम कैरानवी बहुत ही फेमस इंडियन सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट थे। हकीम कैरानवी का निधन महज 39 वर्ष की आयु में ही हो गया था। लेकिन ऐसा कहा जाता है ना कि “लोग भले ही चले जाते हैं लेकिन उनका किया हुआ काम उन्हें जिंदा रखता है।” कुछ ऐसा ही हकीम कैरानवी ने कर दिखाया था। हाल ही में उनके बेटे आलिम हक़ीम ने सोशल मीडिया पर अपने पिताजी की 38वीं पुण्यतिथि पर एक बहुत ही प्यारा सा नोट साझा करते हुए उन्हें याद किया।
अमिताभ बच्चन की फिल्म “मर्द” का फेमस हेयर स्टाइल भी बना चुके हैं हक़ीम कैरानवी
आप सभी लोगों को अमिताभ बच्चन की फिल्म “मर्द” तो याद ही होगी और इस फिल्म में उनका हेयर स्टाइल भी आप लोगों ने देखा होगा। अगर हां, तो उस हेयर स्टाइल को बनाने के पीछे जिस व्यक्ति का हाथ था वह हकीम कैरानवी ही थे। इतना ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन का यह हेयरकट हकीम कैरानवी का आखरी हेयरकट भी साबित हुआ था।
इस इस सूची में सिर्फ अमिताभ बच्चन का ही नाम नहीं शामिल है बल्कि बहुत से नामी हस्तियों का नाम लिस्ट में है। हकीम कैरानवी के क्लाइंट्स सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आते थे।
होटल ताज मुंबई में काम करते थे हकीम कैरानवी
हकीम कैरानवी ने होटल ताज में हेयर स्टाइलिश का काम काफी लंबे समय तक किया था। फिर उन्होंने अपने घर की बालकनी में एक छोटा सा सैलून खोल लिया था, जिसका नाम उन्होंने रखा था ‘हकीम।” बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सुनील दत्त, अनिल कपूर और भी कई जाने-माने बॉलीवुड के सितारे अपना हेयरकट करवाने के लिए उनके घर के सलून पर आया करते थे।
बता दें कि संजय दत्त की पहली फिल्म “रॉकी” साल 1981 में रिलीज हुई थी। उनका लुक भी हकीम कैरानवी ने क्रिएट किया था। वहीं उनके बेटे आलीम हकीम ने संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म “संजू” में रणबीर कपूर के ऊपर वही लुक रीक्रिएट किया था। यह जानकारी हकीम कैरानवी के बेटे आलीम हकीम ने खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी।
आलीम हकीम ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से यह भी बताया कि “संजू के सारे लुक्स को रणबीर कपूर के ऊपर रीक्रिएट करने में बहुत मजा आया। रणबीर एक रॉकस्टार हैं, जिनके साथ मुझे काम करके बहुत ही मजा आया और एक छोटी सी बात और बताना चाहूंगा कि संजय दत्त के मुंडन के बाल भी मेरे पिताजी ने ही काटे थे।”
38वीं पुण्यतिथि पर आलीम हकीम ने दिया खास संदेश
हाल ही में आलिम हकीम ने अपने पिताजी के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास पोस्ट साझा किया और कहा कि “मेरे लिए मेरे पिताजी हकीम हमेशा मेरे हीरो रहेंगे। अभी मैं फिर से सारे प्रेस रिलीज के पेपर देखूंगा, जो मेरे पिताजी ने सहेज कर रखे थे।
पिताजी हर समय अखबारों और पत्रिकाओं में अपने अच्छे काम की वजह से छाए रहते थे। जब मैंने उनके इंटरव्यू पढ़ें, तो मुझे एहसास हुआ कि वह कितने दूरदर्शी थे। वह हमेशा मानवता में विश्वास रखते थे।
ऐसे लोग आजकल बहुत कम देखने को मिलते हैं। मेरे पिताजी की 38वीं पुण्यतिथि है लेकिन मैं उन्हें कभी मरने नहीं दूंगा। मैं हमेशा उन्हें एक हेयर ड्रेसर के रूप में जिंदा रखूंगा।”