KGF के “रॉकी भाई” की मां असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं, देखें तस्वीरें

प्रशांत नील की फिल्म “केजीएफ” साल 2018 में रिलीज हुई थी और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश को लीड रोल में देखा गया था। इस फिल्म से दर्शकों की काफी उम्मीदें बंधी हुई थी और यह फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरने में भी सफल हुई।
फिल्म के सीन और डायलॉग्स इतने शानदार थे कि लोग तालियां और सीटी बजाने से खुद को रोक नहीं पाए थे। दर्शकों द्वारा इस फिल्म को खूब पसंद किया गया। इस फिल्म के किरदारों और उनके अभिनय की दर्शकों ने खूब सराहना की।
रॉकी भाई (केजीएफ में यश का नाम) की मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अर्चना जोइस ने भी अपने किरदार से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से अर्चना जोइस के बारे में बताने वाले हैं। जिन के किरदार को फिल्म में यश के किरदार के साथ-साथ काफी पसंद किया गया था।
फिल्म में अर्चना जोइस के बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ उनकी शानदार डायलॉग डिलीवरी को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया। अर्चना जोइस ने अपने चंद मिनटों के किरदार से सभी का ध्यान आकर्षित किया था। भले ही अर्चना जोइस ने फिल्म में यश की मां का किरदार निभाया था जो एक उम्र दराज महिला की थी लेकिन असल जिंदगी में अर्चना अभी सिर्फ 27 वर्ष की ही हैं।
यश से करीब 9 साल छोटी हैं अर्चना जोइस
फिल्म में अर्चना ने यश का किरदार निभाया था, जो बहुत गरीब होती है और बीमारी की वजह से उसकी मृत्यु बहुत जल्द हो जाती है। लेकिन मरते-मरते वह अपने बेटे रॉकी को जिंदगी की सीख दे जाती है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि फिल्म में भले ही अर्चना ने यश की मां का किरदार निभा निभाया हो लेकिन असल जिंदगी में उनसे बहुत छोटी हैं।
जी हां, यश से करीब 9 साल वह छोटी हैं। अर्चना 27 साल की हैं। जबकि यश 36 साल के हैं। जब अर्चना की उम्र 24 साल की थी तब उन्होंने इस किरदार को निभाया था। अर्चना अपने किरदार में इस कदर ढल गई थीं कि उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल रहा।
असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं अर्चना जोइस
केजीएफ में यश की मां का किरदार निभाते हुए नजर आई अर्चना का रोल भले ही छोटा था लेकिन उन्होंने अपने किरदार को जीवंत बना दिया। उन्होंने अपने किरदार को लेकर खूब वाहवाही लूटी थी। अक्सर देखा जाता है कि यंग एक्ट्रेस ज्यादा उम्र वाले किरदारों को करना बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं। लेकिन अर्चना ने काफी उम्र में मां का रोल निभाया था।
असल जिंदगी में अर्चना काफी खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। अर्चना सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोस साझा करती रहती हैं, जिन्हें फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। अगर उनकी तस्वीरें आप देखेंगे तो इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा कि क्या यह वही हैं जिन्होंने केजीएफ में यश की मां का रोल निभाया था।
अर्चना के सोशल मीडिया अकाउंट पर कई तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी। इन तस्वीरों में उन्हें वेस्टर्न ड्रेसेस में भी काफी कॉन्फिडेंट अंदाज में फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं।
आपको बता दें कि केजीएफ की सफलता के बाद 14 अप्रैल 2022 को “केजीएफ चैप्टर 2” रिलीज होने वाली है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन जैसे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिखाई देंगे।