मलाइका से मिलने पहुंची करीना की कार से पैपराजी को लगी चोट, तिलमिला कर बोली- पीछे जा यार

नवाब खानदान की बहू और बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान आए दिन सुर्खियों में रहती है। कभी वह अपनी फिल्मों के जरिए फैंस का ध्यान खींचती है तो कभी उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हैं।
अब हाल ही में करीना कपूर खान का वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने ड्राइवर पर चिल्लाती नजर आ रही है। दरअसल, करीना कपूर खान की गाड़ी से पैपराजी के साथ हादसा हो गया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। तो आइए जानते हैं करीना कपूर खान से जुड़ा यह मामला क्या है?
मलाइका अरोड़ा से मिलने पहुंची थी करीना कपूर
दरअसल, बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का हाल ही में कार एक्सीडेंट हो गया जिसमें उन्हें सिर और आंख पर चोटे आई है।
ऐसे में बॉलीवुड दुनिया से जुड़े सितारे और मलाइका के दोस्त समेत कई लोग उनकी खैर खबर लेने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। इसी बीच करीना कपूर भी मलाइका अरोड़ा से मिलने के लिए उनके घर पहुंची जहां पर फोटो लेने के चक्कर में करीना के ड्राइवर ने पैपराजी के पैर पर कार चढ़ा दी जिससे करीना आग बबूला हो गई।
फोटो और वीडियो के लिए मची थी होड़
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि करीना कपूर अपने ड्राइवर को कार को पीछे हटाने के लिए कह रही है। वह मलाइका के घर के बाहर नजर आ रही है। इसी दौरान वीडियो में पैपराजी के चिल्लाने की आवाज आती है।
दरअसल, जैसे ही करीना मलाइका के घर से बाहर निकलती है तो फोटो और वीडियो लेने के लिए पैपराजी होड़ मचाते हैं। इसी बीच उनकी कार से पैपराजी के पैर में चोट लग गई। इस दौरान करीना को कहते हुए सुना जा सकता है कि, “संभालो यार…” इस दौरान वह आगे बढ़ती हैं और फिर ड्राइवर पर चिल्लाती हैं, ‘पीछे जाओ यार।”
View this post on Instagram
इसके बाद करीना पैपराजी को कहती है कि, “ऐसे भागा मत करो, क्यों भाग रहे हो?” बता दें, इस वीडियो को मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा कि, “पपराजी होने का दूसरा साइड ये भी है कि सितारों को कैप्चर करने में जोखिम होता है। जब करीना कपूर मलाइका अरोड़ा के घर से निकल रही थीं तो हमारे एक साथी लड़के का पैर उनकी कार के आगे आ गया।”
करीना कपूर खान की आने वाली फिल्म
बात की जाए करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट के बारे में तो वह जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता आमिर खान मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन द्वारा किया जा रहा है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा भी करीना कपूर खान निर्देशक सुजॉय घोष की फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे।