बॉलीवुड के इन 3 मर्दों से रहा परवीन बॉबी का अफेयर, लेकिन किसी ने नहीं बनाया उन्हें अपनी दुल्हन

हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा परवीन बॉबी जितनी अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रही है उतनी ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही है। परवीन बॉबी बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री थी जो अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती है। उन्होंने ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे पहले ग्लैमर का तड़का लगाया। इतना ही नहीं बल्कि परवीन बॉबी उस समय सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली एक्ट्रेस हुआ करती थी।
अमिताभ बच्चन जैसे बड़े मेगा स्टार के साथ काम करने वाली परवीन बॉबी ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे। परवीन बॉबी को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 3 शख्स से प्यार हुआ लेकिन उन्हें किसी से भी सच्चा प्यार नहीं मिला। आइए जानते हैं परवीन बॉबी की पर्सनल लाइफ के बारे में..
काफी रंगीन मिजाज की थी परवीन बॉबी
बता दें, परवीन बॉबी को लेकर कहा जाता है कि वह काफी रंगीन मिजाज की हुआ करती थी। उन्होंने अपनी जिंदगी में शादी नहीं की लेकिन उनके अफेयर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई अभिनेताओं से रहे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत उस दौरान की थी जब पर्दे पर अभिनेत्रियों को पारंपरिक परिधान और मर्यादा में रहने वाली स्त्री के रूप में दिखाया जाता था।
लेकिन परवीन बॉबी ने इन सारी दीवारों को तोड़ काफी बोल्ड सीन दिए और वह रातों-रात हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार बन गई। परवीन बॉबी ने अपने करियर में ‘दीवार’, ‘नमक हलाल’, ‘काला पत्थर’, ‘शान’, ‘अमर अकबर एंथनी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
डैनी डेंजोंगप्पा के साथ सुर्खियों में रहा परवीन बॉबी का अफेयर
कहा जाता है कि, जब परवीन बॉबी कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी तभी उन्हें अपनी पहली फिल्म ‘चरित्र’ हासिल हो गई थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी। इसी बीच परवीन बॉबी का नाम मशहूर अभिनेता डैनी डेंजोंगप्पा के साथ जुड़ा। कहा जाता है कि परवीन और डैनी करीब 4 साल तक एक-दूसरे के साथ रहे। लेकिन फिर किसी कारणवश इनके रिश्ता का दर्दनाक अंत हुआ।
कबीर बेदी और परवीन बॉबी की प्रेम कहानी
परवीन बॉबी जब डैनी डेंजोंगप्पा से अलग हुई तो वह मशहूर अभिनेता कबीर बेदी के नजदीक आई। इतना ही नहीं बल्कि दोनों एक दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में भी रहने लगे। लेकिन फिर इसी बीच इन दोनों के बीच अनबन शुरू हुई और जल्दी ही इनके रिश्ते का अंत हो गया।
महेश भट्ट पर भी आया परवीन बॉबी का दिल
बता दें, कबीर बेदी से अलग होने के बाद फिर परवीन बॉबी जाने-माने निर्देशक और प्रोड्यूसर महेश भट्ट को दिल दे बैठी। हालांकि इस दौरान महेश भट्ट शादीशुदा थे लेकिन फिर भी परवीन बॉबी और महेश भट्ट का अफेयर काफी सुर्खियों में रहा। लेकिन इसी बीच परवीन बॉबी नशे की आदि हो गई थी जिसके चलते वह डायबिटीज और गैंग्रीन नाम की बीमारी की शिकार हो गई थी। इसके बाद धीरे-धीरे महेश भट्ट परवीन बॉबी से अलग हो गए थे।
बेहद दर्दनाक थी परवीन बॉबी की मौत
बता दें, 22 जनवरी साल 2005 को परवीन बॉबी की लाश मुंबई स्थित उनके फ्लैट से बरामद हुई थी। एक रिपोर्ट की मानें तो करीब 72 घंटे बाद परवीन बॉबी की मौत की खबर लोगों तक पहुंची थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक परवीन बॉबी पिछले 3 दिन से अपने घर के बाहर नहीं निकली थी और फिर लोगों ने उन्हें देखा तो मृत पाई गई। ऐसे में आज भी परवीन की मौत रहस्य बनी हुई है।