बॉलीवुडमनोरंजन

आज भी शहनाज नहीं छोड़ती हैं सिद्धार्थ का हाथ, फोटोज में आपको भी दिखेगी सच्चाई

टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को भले ही सात महीने बीत गए हो लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें याद करते रहते हैं। सिद्धार्थ की अचानक हुई मौत से जहां एक तरफ उनके फैंस सदमें में थे। तो वहीं एक ऐसा शख्स भी इस गम बूरी तरह डूब गया था जो कि उनके परिवार का हिस्सा तो नहीं था लेकिन फिर भी वह किसी परिवार से कम भी नहीं था।

सिड़नाज एक आइडियल कपल

अब जहां बात सिद्धार्थ की हो तो शहनाज गिल का नाम तो लोगों को दिमाग में आएगा ही। दोनों की मुलाकात भले ही टीवी की रियालिटी शो में हुई हो। लेकिन दोनों का रिश्ता आज सिद्धार्थ के इस दुनिया में ना होने के बाद भी देखा जाता हैं। दोनों ने भले ही अपने रिश्ते को हमेशा दोस्ती का नाम दिया हो लेकिन दोनों की जोड़ी को फैंस किसी आइडियल कपल से कम नहीं मानते थे।

ऐसे में जब सिद्धार्थ की मौत की खबर सामने आई तो फैंस को भी शहनाज की फिक्र होने लगी थी। शहनाज इस सदमें को सहन नहीं कर पा रही थी। इससे उभरने में उन्हें कई महीने लगे। हालांकि अब शहनाज अपने काम पर लौट आई हैं। आज भले ही शहनाज खुद को संभाल रही हो लेकिन वे आज भी सिद्धार्थ को हर समय अपने पास रखती है।

एयरपोर्ट पर दिखी शहनाज गिल

आपको बता दें कि हाल ही में शहनाज गिल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। यहां पर शहनाज बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी। लेकिन यहां पर शहनाज के साथ ही फैंस को कुछ ऐसा भी देखने को मिल गया जिससे ये कहना गलत नहीं होगा कि आज भी शहनाज सिद्धार्थ को अपने पास अपने सबसे करीब रखना चाहती हैं।

आपको बता दें कि इस दौरान एक्ट्रेस ने डेनिम जींस के साथ सफेद रंग की शर्ट पहन रखी थी। ऐसे में जब कैमरामैन ने शहनाज से उनका हाल जानने की कोशिश की तो शहनाज ने कह दिया कि वे बिल्कुल ठीक हूं। हालांकि इसी दौरान कैमरे में शहनाज का मोबाइल भी आ गया और शहनाज के मोबाइल में लगे वालपेपर को देखने के बाद हर कोई एक बार फिर सिद्धार्थ की याद में खो गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidnaaz__Nation (@sidnaaz__nation)

वालपेपर पर लगाया सिद्धार्थ के हाथ का फोटो

शहनाज ने अपने वालपेपर पर सिद्धार्थ के हाथ का फोटो लगा रखा था। ऐसे में जैैसे ही यह फोटो सोशल मीडिया पर आया तो आग की तरह फैलने लग गया। इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा गया था कि वो दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं।

सिद्धार्थ का हाथ शहनाज के हाथ के ऊपर। इस तरह से शहनाज ने सिद्धार्थ की यादों को सहेज कर अपने पास रखा हुआ है। इस फोटो को देखने के बाद फैंस शहनाज गिल को और भी ज्यादा चाहने लगे हैं।

Related Articles

Back to top button