मनोरंजन

11 साल बाद पेरेंट्स बने गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी की लाडली की सामने आई पहली झलक, देखें Photos

टीवी के राम-सीता यानी छोटे पर्दे के मशहूर कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी शादी के सालों बाद माता-पिता बने हैं। हाल ही में देबिना बनर्जी ने बेटी को जन्म दिया है। उनके घर नन्ही परी आई है। 3 अप्रैल को कपल पेरेंट्स बने थे लेकिन उन्होंने यह खुशखबरी 4 अप्रैल को फैंस के साथ शेयर की।

जैसे ही यह खबर सामने आई वैसे ही फैंस इनकी लाडली की झलक देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं। परंतु अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। जी हां, क्योंकि कपल की बेटी की पहली तस्वीर सामने आई है।

टीवी इंडस्ट्री के प्यारे जोड़े देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी अब माता-पिता बनकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने घर में शानदार तरीके से बेटी का स्वागत किया। इसी बीच देबिना बनर्जी की दोस्त जीविता ओबरॉय ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों को साझा किया है। उन्हीं तस्वीरों में से एक तस्वीर में हमें देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की नन्हीं परी की झलक देखने को मिली है।

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की बेटी की पहली तस्वीर आई सामने

देबिना बनर्जी की दोस्त जीविता ओबेरॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि जीविता बच्ची को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान साइड से बच्ची का हल्का सा चेहरा भी देखने देखा जा सकता है।

जीविता ओबेरॉय ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए यह लिखा है कि “मेरी फिश और मेरा स्टार बॉय अब पेरेंट्स बन गए हैं। यह सब हुआ एक प्यारी सी नन्ही परी के आने के बाद। मैं अभी भी यकीन नहीं कर पा रही हूं कि तुम दोनों इस प्यारी सी बच्ची के पेरेंट्स बन गए हो।”

जीविता ओबेरॉय ने आगे यह लिखा है कि “तुम दोनों को ढेर सारी खुशियां, प्यार, किस और सकारात्मक ऊर्जा इस प्यारे से सफर के लिए। एक बार फिर से शुक्रिया हमारे दिल को खुशियों से भरने के लिए। जीवी मासी हमेशा बेबी की फेवरेट मौसी रहेगी। लव यू।”

वीडियो शेयर कर दी थी गुड न्यूज़

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary)

आपको बता दें कि अभिनेता गुरमीत चौधरी ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी लाडली के जन्म की खुशखबरी फैंस के साथ साझा की थी। इस प्यारे वीडियो में यह देखा जा सकता है कि पहले गुरमीत चौधरी अपना हाथ खोलते हैं। इसके बाद देबिना बनर्जी अपना हाथ खोलती हैं। और आखिर में उनकी बेटी की एक झलक देखने को मिलती है।

गुरमीत चौधरी ने वीडियो शेयर कर लिखा कि “बेहद खुशी के साथ हम अपनी बेबी गर्ल का इस दुनिया में स्वागत करते हैं। 3.4.2022 आप सबके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। गुरमीत और देबिना।”

शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने देबीना और गुरमीत

आपको बता दें कि गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को शादी के 11 साल बाद माता-पिता बनने का सुख प्राप्त हुआ है। दोनों ही बेटी के जन्म के बाद बेहद खुश नजर आ रहे हैं। लगातार सोशल मीडिया पर फैंस दोनों को बधाई संदेश भेज रहे हैं। देबीना और गुरमीत साल 2021 को विवाह के बंधन में बंधे थे। वहीँ इन दोनों ने ही सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से 9 फरवरी 2022 को यह बताया था कि वह माता-पिता बनने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button