बॉलीवुड

फोटो में नजर आ रही बच्ची मिस यूनिवर्स का ताज पहनकर बढ़ा चुकी है इंडिया की शान, पहचानो तो जानें

मनोरंजन जगत के ऐसे कई सितारे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और वह अपने फैंस के साथ कोई ना कोई पोस्ट साझा करते रहते हैं, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं। वहीं इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स की बचपन की बहुत सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिन्हे यूजर्स काफी पसंद भी कर रहे हैं।

इनमें से कुछ तस्वीरें तो आसानी से समझ आ जाती हैं परंतु कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जिन्हें पहचान पाना सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। अब इसी बीच एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची दिखाई दे रही है।

ये बच्ची मिस यूनिवर्स का खिताब कर चुकी है अपने नाम

जैसा कि आप सभी लोग इस तस्वीर को देख सकते हैं। इस तस्वीर में एक छोटी सी बच्ची सफेद रंग की ड्रेस पहने हुए प्यारी सी स्माइल करती दिख रही है। क्या आप लोगों ने इस बच्ची को पहचाना? आपको बता दें कि यह बच्ची मिस यूनिवर्स का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है। अब आप पहचान तो गए ही होंगे कि आखिर इस तस्वीर में दिख रही छोटी बच्ची कौन है। जी हां, फोटो में नजर आ रही बच्ची कोई और नहीं बल्कि लारा दत्ता हैं।

लारा दत्ता की पृष्ठभूमि

आपको बता दें कि लारा दत्ता का रिश्ता यूपी से है। जी हां, इनका जन्म उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 16 अप्रैल 1978 को हुआ था। लारा दत्ता के पिता जी का नाम एल के दत्ता है, जो पंजाबी परिवार से हैं। वहीं लारा दत्ता की मां का नाम जेनिफर दत्ता (ऐंग्लो इंडियन) है। साल 1981 में लारा दत्ता का परिवार उत्तर प्रदेश से बेंगलुरु आ गया था, जिसके बाद लारा दत्ता की पूरी पढ़ाई बेंगलुरु में ही संपन्न हुई। लारा दत्ता ने बेंगलुरु की सेंट फ्रांसिस जेवियर गर्ल्स हाई स्कूल से पढ़ाई की है। लारा दत्ता ने अर्थशास्त्र में स्नातक किया है।

बढ़ा चुकी हैं इंडिया का गौरव

आपको बता दें कि लारा दत्ता साल 1995 में “ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल” का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। वहीं साल 1997 में वह “मिस इंटरकॉन्टिनेंटल” बनीं। इसके बाद साल 2000 में उन्होंने “फेमिना मिस इंडिया” कांटेस्ट जीता था। इसी साल वह “मिस यूनिवर्स” का खिताब भी जीती थीं और उन्होंने अपने देश का मान बढ़ाया।

लारा दत्ता का फिल्मी करियर

लारा दत्ता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म “अंदाज” से की थी। यह फिल्म साल 2003 में आई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा भी नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। आलोचकों ने भी फिल्म में उनके अभिनय की बेहद सराहना की थी। लारा दत्ता को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अदाकारा के सम्मान से भी नवाजा गया था।

आपको बता दें कि लारा दत्ता को अपने फिल्मी करियर में कई बार असफलता का सामना करना पड़ा था परंतु उन्होंने किसी भी परिस्थिति के आगे हार नहीं मानी। लारा दत्ता कई कॉमेडी फिल्मों जैसे मस्ती, नो एंट्री, काल, भागम भाग, बिल्लू, पार्टनर और हाउसफुल जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जो सफल रहीं।

लारा दत्ता की निजी जिंदगी

अगर हम अभिनेत्री लारा दत्ता की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो उनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही थी। लारा दत्ता ने अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। एक समय पहले वह अपने अफेयर्स के चलते चर्चाओं का विषय बनी रहती थीं। लारा दत्ता सबसे पहले केली दोरजी को डेट कर रही थीं।

वहीं 9 साल के बाद अभिनेता डीनो मोरिया के बीच जब नजदीकियां बढ़ी तो उनका रिश्ता केली दोरजी से टूट गया था परंतु लारा दत्ता और डीनो मोरिया का रिश्ता भी अधिक समय तक नहीं चला और जल्दी यह इनका ब्रेकअप हो गया।

जब डीनो मोरिया से रिश्ता टूट गया तो उसके बाद लारा दत्ता की जिंदगी में महेश भूपति की एंट्री हुई। खबरों की मानें, तो महेश भूपति उसी समय लारा दत्ता को अपना दिल दे बैठे थे, जब लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।

लारा दत्ता और महेश भूपति की पहली मुलाकात एक बिजनेस मीटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच कई मुलाकातों का सिलसिला जारी रहा। वैसे तब महेश भूपति पहले से ही शादीशुदा थे। उन्होंने मॉडल श्वेता जयशंकर से शादी रचाई थी।

लेकिन जब लारा दत्ता से धीरे-धीरे नज़दीकियां बढ़ीं तो श्वेता जयशंकर से दूरियां बढ़ने लगीं और आखिर में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए। इसके बाद साल 2011 में लारा दत्ता और महेश भूपति विवाह के बंधन में बंध गए। दोनों एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता है, जिसका नाम सायरा है।

Related Articles

Back to top button