बॉलीवुड

नागा चैतन्य से नहीं बल्कि इस अभिनेता से शादी करना चाहती थीं सामंथा, लेकिन उससे भी मिला धोखा

साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में है। गौरतलब है कि सामंथा हाल ही में पति नागा चैतन्य से अलग हुई है। इन दोनों की शादी महज 4 साल के अंदर ही टूट गई। ऐसे में इन दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया और अपनी अपनी राहें अलग कर ली। इसके बाद से ही समांथा रूठ प्रभु अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। बता दें, समांथा रूठ प्रभु को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। वही सोशल मीडिया पर भी उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं।

सामंथा ने साल 2017 में नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य के साथ शादी रचाई थी। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि नागा चैतन्य से पहले सामंथा रुथ प्रभु किसी और से बेइंतहा मोहब्बत करती थी। लेकिन उनके साथ सामंथा का रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच पाया। तो आइए जानते हैं कौन है वह शख्स?

samantha ruth prabhu

साल 2017 में शाही अंदाज से हुई थी समांथा रूठ प्रभु की शादी

सबसे पहले तो हम आपको यह बता दे कि, साल 2017 में सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की शादी बड़े ही शाही अंदाज से की गई थी जिसमें बॉलीवुड, साउथ और व्यवसाय और राजनीतिक गलियारों की कई बड़ी हस्तियां पहुंची थी। इतना ही नहीं बल्कि सामंथा और नागा चैतन्य की शादी उस दौर की सबसे महंगी शादी मानी गई थी जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही।

एक रिपोर्ट की मानें तो नागा चैतन्य समांथा रूठ प्रभु की शादी में करीब 10 करोड़ का खर्चा आया था लेकिन 4 साल बाद ही इन दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया। पिछले दिनों समांथा रूठ प्रभु और नागा चैतन्य ने एक स्टेटमेंट जारी कर फैंस के साथ साझा किया था कि, अब आगे वे दोनों पति पत्नी की तरह एक साथ नहीं रह पाएंगे।

samantha ruth prabhu

नागा चैतन्य से जुड़ी हर चीज लौटा चुकी है सामंथा

बता दें, नागा चैतन्य से अलग होने के बाद समांथा रूठ प्रभु ने उनके परिवार से जुड़ी एक भी चीज अपने पास नहीं रखी। इतना ही नहीं बल्कि सामंथा रुथ प्रभु ने तो नागा चैतन्य द्वारा दी गई साड़ी तक भी लौटा दी।

कहा जाता है कि शादी में जब समांथा रूठ प्रभु ने यह साड़ी पहनी थी तो नागा चैतन्य का पूरा परिवार बहुत खुश हुआ था क्योंकि यह साड़ी नागा चैतन्य की दादी की थी। लेकिन सामंथा रुथ प्रभु अब नागा से जुड़ी एक भी चीज अपने पास नहीं रखना चाहती।

samantha ruth prabhu

साउथ के इस अभिनेता के प्यार में पागल थी सामंथा

बता दें, जब समांथा रूठ प्रभु साउथ इंडस्ट्री में स्टारडम हासिल करने में कामयाब रही थी तब वह नागा चैतन्य से नहीं बल्कि फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ को दिल दे बैठी थी। इतना ही नहीं बल्कि यह दोनों एक दूसरे से शादी रचाना चाहते थे लेकिन अचानक इन दोनों का ब्रेकअप हो गया और इनका रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया।

samantha ruth prabhu

कहा जाता है कि समांथा रुथ प्रभु सिद्धार्थ के लिए काफी पजेसिव थी और जब वे उनसे अलग हुए तो वह बुरी तरह टूट गई थी लेकिन फिर उनकी जिंदगी में नागा चैतन्य की एंट्री हुई और वह फिर से खुश रहने लगी लेकिन महज 4 साल बाद ही इनकी शादी भी टूट गई।

फिल्म ‘जबरदस्त’ के सेट पर हुई थी सामंथा और सिद्धार्थ की मुलाकात

बता दें, सिद्धार्थ और सामंथा की पहली मुलाकात फिल्म ‘जबरदस्त’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद इन दोनों को एक साथ कई बार स्पॉट किया गया है लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते पर बात नहीं की। यह दोनों करीब ढाई साल तक लिव-इन में रहे लेकिन धीरे-धीरे फिर इनके बीच मनमुटाव होने लगा जो इनके ब्रेकअप का कारण बना।

samantha ruth prabhu

सामंथा की अपकमिंग फिल्म
यदि बात करें सामंथा की आगामी फिल्मों के बारे में तो वह जल्द ही फिल्म ‘शाकुंतलम’ में दिखाई देंगी। इसके अलावा सामंथा Arrangements of Love में भी दिखाई देंगी। इसके अलावा भी सामंथा के पास फिल्मों की भरमार है जिनमें विग्नेश शिवन की आगामी फिल्म Kaathu Vaakula Rendu Kaadhal भी शामिल है।

samantha ruth prabhu

Related Articles

Back to top button