अजब ग़जब

छात्र ने नकल करने के लिए आजमाई ये ट्रिक, गत्ते में स्मार्टफोन फिट करवाकर पहुंचा परीक्षा देने

परीक्षा को वास्तव में किसी की योग्यता, गुण और सामर्थ्य को जानने के लिए प्रयोग किया जाता है। सभी स्कूलों और कॉलेजों में जो भी कुछ पढ़ाया जाता है उसका उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा में सफल कराना होता है। जब भी परीक्षा के दौरान नकल करने की बात आती है, तो छात्रों के पास तरह-तरह के टिप्स एंड ट्रिक्स होते हैं। इसके अलावा टेक्नोलॉजी ने अब इसे और भी आसान बना दिया है।

आजकल के समय में हर वर्ष परीक्षाओं के दौरान नकल करने के एक से बढ़कर एक तरीके देखने को मिलते हैं। देश में एक से बढ़कर एक जुगाड़ू लोग मौजूद हैं। समस्या चाहे किसी भी प्रकार की हो हम भारतीय उसका जुगाड़ से हल निकाल ही लेते हैं। आप सभी लोगों ने यह तो सुना ही होगा कि नकल करने के लिए अकल की जरूरत पड़ती है। कुछ ऐसा ही साबित कर दिखाया है हरियाणा के दसवीं के छात्र ने।

10वीं के छात्र ने नकल करने के लिए अपनाई अनोखी तरकीब

दरअसल, हाल ही में कुछ एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है। फतेहाबाद स्थित भुथन कलां में एक छात्र ने परीक्षा में नकल करने के लिए ऐसा हाईटेक जुगाड़ निकाला जिसे देखकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे। छात्र अंग्रेजी की परीक्षा में ग्लास क्लिपबोर्ड के बीच में मोबाइल फोन फिट करवा कर परीक्षा केंद्र परीक्षा देने के लिए पहुंच गया। फोन के व्हाट्सएप पर सवालों के उत्तर उसे मिल रहे थे। दसवीं के एक छात्र को बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा के फ्लाइंग स्क्वायड ने छात्र को रंगे हाथों पकड़ा।

छात्र ने परीक्षा में नकल करने के लिए ऐसी ट्रिक आजमाई कि जब लोगों ने देखा तो वह भी हैरान हो गए। दरअसल ,छात्र ने धोखा देने के लिए व्हाट्सएप खोल रखा था। नकल करने वाला छात्र फोन को कागज से छुपा रहा था। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्र के व्हाट्सएप चैट पर पोस्ट किए गए टेक्स्ट बुक के पन्नों की कई तस्वीरें भी दिखाई गईं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

आपको बता दें कि एक नजर में क्लिपबोर्ड में कुछ भी गड़बड़-झाला पकड़ पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है परंतु जब करीब से देखा गया तो उसमें सेट किया हुआ स्मार्टफोन नजर आया। पत्रकार दीपेंद्र देशवाल ने इस घटना का वीडियो साझा किया है।

वीडियो शेयर करते हुए पत्रकार दीपेंद्र देशवाल ने यह लिखा कि “स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही बोर्ड परीक्षा में हरियाणा के फतेहाबाद जिले के एक परीक्षा केंद्र में परीक्षा में नकल करने के लिए क्लिपबोर्ड में एक परीक्षार्थी ने स्मार्टफोन फिट करवा दिया। उड़न दस्ते ने अनुचित साधनों के प्रयोग का पता लगा लिया।”

हालांकि यह पहला मामला नहीं है कि जब परीक्षा में इस तरह की ट्रिक आजमाकर छात्र ने नकल की हो। इससे पहले भी हमारे सामने परीक्षा में नकल करने की एक से एक तरीके सामने आ चुकी है। राजस्थान टीचर्स सिलेक्शन एग्जामिनेशन में कुछ छात्र नकल करने के लिए ब्लूटूथ चप्पल पहनकर पहुंचे थे। वहीं उत्तर प्रदेश में पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा में एक कैंडिडेट विग लगाकर पहुंचा था।

Related Articles

Back to top button