बॉलीवुड

जब चचेरी बहन ने जित्नेद्र पर लगाया था यौन शोषण का आरोप, बोली थी – नशे में धुत जितेंद्र ने..

हिंदी सिनेमा के अभिनेता जितेंद्र अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। जितेंद्र ने अपने करियर में बॉलीवुड सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी और उन्होंने अमिताभ बच्चन, संजीव कपूर, धर्मेंद्र जैसे हर बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया। वहीं जया प्रदा, रेखा, श्रीदेवी और हेमा मालिनी के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई।

बता दें, जितेंद्र अपनी फिल्मों के साथ-साथ हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। जितेंद्र का नाम उस दौरान काफी सुर्खियों में रहा जब उनकी चचेरी बहन ने उन पर रेप का आरोप लगाया। इसके अलावा हेमा मालिनी संग जितेंद्र का अफेयर भी काफी सुर्खियों में रहा। आइए जानते हैं जितेंद्र के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें..

actor jitendra

यह है जितेंद्र का असल नाम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है लेकिन फिल्म में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया। जितेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत साल 1959 में आई फिल्म ‘नवरंग’ से की थी। इस फिल्म में वह छोटे से किरदार में नजर आए थे जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और खुद को सफल अभिनेता की लिस्ट में शामिल कर लिया।

उन्होंने अपने करियर में ‘महंत’, ‘खुदगर्ज’, ‘धर्मवीर’, ‘सोने पर सुहागा’, ‘परिचय’, ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘औलाद’, ‘संजोग’, ‘किनारा’, ‘जीने की राह’, ‘सदा सुहागन’ और ‘स्वर्ग से सुंदर’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

actor jitendra

हेमा मालिनी संग रहा अफेयर

फिल्मों में काम करने के दौरान जितेंद्र अभिनेत्री हेमा मालिनी को दिल दे बैठे और उनसे शादी करना चाहते थे, लेकिन वह शोभा कपूर को भी डेट कर रहे थे। हालांकि फिर भी जितेंद्र हेमा मालिनी की तरफ आकर्षित होने लगे। वही धर्मेंद्र भी हेमा मालिनी को पसंद करते थे, ऐसे में जितेंद्र और हेमा मालिनी की करीबी उन्हें पसंद नहीं थी।

actor jitendra

इसके बाद धर्मेंद्र ने कई जतन कर हेमा और जितेन की शादी रुकवा दी। इसके बाद जितेंद्र ने फिर शोभा कपूर से ही शादी रचा ली। जितेंद्र और शोभा कपूर के दो बच्चे हैं जिनका नाम एकता कपूर और तुषार कपूर है। उनके दोनों ही बच्चे बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार है।

75 की उम्र में चचेरी बहन ने लगाया यौन शोषण का आरोप

बता दें, 75 साल की उम्र में जितेंद्र पर उनकी चचेरी बहन ने यौन शोषण का आरोप लगाया। इस दौरान इंडस्ट्री में हलचल पैदा हो गई, वहीं जितेंद्र के फैंस यह बात सुनकर दंग रह गए।

actor jitendra

उनकी चचेरी बहन ने मी टू कैंपेन के तहत आरोप लगाया था कि जब वह 18 वर्ष की थीं तब जितेंद्र 28 वर्ष के थे और इस दौरान शराब के नशे में उनका यौन शोषण किया गया और जितेंद्र की गिरफ्तारी की मांग भी की गई थी। हालांकि बाद में खुलासा हुआ कि जितेंद्र की छवि खराब करने के लिए यह सारी साजिश की गई थी।

श्रीदेवी संग भी जुड़ा जितेंद्र का नाम

actor jitendra

बता दें, एक समय पर जितेंद्र का नाम मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ भी जुड़ चुका है। इस दौरान जितेंद्र शादीशुदा थे और वह 2 बच्चों के पिता भी बन चुके थे। काफी लम्बे समय तक इनका अफेयर चर्चा में रहा जिससे नाराज होकर श्रीदेवी ने एलान कर दिया था कि, वह अब जितेंद्र के साथ पर्दे पर दिखाई नहीं देंगी।

Related Articles

Back to top button