बेटी पैदा होने पर खूब रोए गुरमीत और देबिना, माता-पिता बनने के अनुभव पर कही ये बातें

टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी हाल ही में एक बेटी के माता-पिता बने हैं। ऐसे में उनके घर खुशियों का माहौल है, हर तरफ गुरमीत और देबिना के फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं। बता दे, देबिना शादी के करीब 11 साल बाद मां बनी है। ऐसे में उनके घर खुशी दोगुनी है क्योंकि उन्होंने माता-पिता बनने के लिए लंबा इंतजार किया है। ऐसे में गुरमीत ने बताया कि, पिता बनने की ख़ुशी में उनकी आंखों से आंसू नहीं रुके। हाल ही में गुरमीत ने पिता बनने का अनुभव शेयर किया। वही देबिना ने भी मातृत्व पर बात की। आइए जानते हैं क्या बोले दोनों?
3 अप्रैल 2022 को हुआ नन्ही परी का स्वागत है
बता दें, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी 3 अप्रैल साल 2022 को बेटी के माता-पिता बने, लेकिन 4 अप्रैल को इन्होंने अपने फैंस के साथ ही खुशखबरी साझा की। एक वीडियो को साझा करते हुए गुरमीत ने कैप्शन में लिखा था कि, “अत्यंत कृतज्ञता के साथ हम अपनी “बेबी गर्ल” का इस दुनिया में स्वागत करते हैं। 3.4.2022। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। प्यार और आभार। गुरमीत और देबिना।” अब हाल ही में गुरमीत से पिता बनने पर बातचीत की जिसमें उन्होंने कई भावुक पलों को शेयर किया।
View this post on Instagram
ख़ुशी के मारे आँखों से आंसू नहीं रुके
गुरमीत ने बताया कि, “मुझे हमेशा से बच्चे पसंद हैं, लेकिन अपने बच्चे को देखकर हम दोनों के लिए खुशी का एक अलग स्तर था। मैं अपनी बेटी के लिए हीरो बनना चाहता हूं। लोग मुझसे बाप-बेटी के संबंध के बारे में बात करते रहे हैं और मैं अब इसे महसूस कर रहा हूं। मैं पूरे समय मुस्कुराता रहा।”
वहीं देबिना ने कहा कि, ”मां बनने की फीलिंग को समझने में मुझे कुछ समय लगा। मैं पूरी तरह से तैयार थी और मुझे पता था कि, मुझे क्या करना है। यह मजेदार था कि, गुरमीत और मैं उसे पहली बार देखकर बहुत रोए। खुशियों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मेरे आसपास के लोग बहुत खुश हैं कि, यह एक लड़की है।”
देबिना का ख्याल रखने के लिए गुरमीत ने छोड़ दिए अपने प्रोजेक्ट
इसके आगे गुरमीत ने कहा कि, “जब हम मुंबई आए, तब हम केवल 18 साल के थे। हमने बाद में शादी की और लंबे समय से साथ हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान मैं देबिना को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हो गया था। मैं लगातार उनकी भलाई के बारे में सोचता था। मैंने अपने सारे प्रोजेक्ट्स छोड़ दिए थे और जिनपर मैं काम कर रहा था, मैंने उनसे एक ब्रेक लिया। मुझे लगा कि, यह करना सही है। मैं भाग्यशाली हूं कि, जिन लोगों के साथ मैं काम कर रहा हूं, वे इसे समझ गए।”
क्या रखा नन्ही परी का नाम?
जब देबिना से बेटी के नाम पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, “हम अभी भी इस पर फैसला कर रहे हैं। हालांकि, हमने नाम का पहला अक्षर तय कर लिया है और जल्द ही एक नाम को भी अंतिम रूप देंगे।”
साल 2006 में गुपचुप तरीके से रचाई थी शादी
22 फरवरी 1984 को भागलपुर में जन्मे गुरमीत चौधरी ने सबसे पहले मशहूर सीरियल ‘रामायण’ में काम किया। इस सीरियल में वह राम के किरदार में दिखाई दिए थे वही उनकी पत्नी देबिना बनर्जी ने सीता का किरदार निभाया था और इस जोड़ी को काफी सफलता हाथ लगी थी। बता दें, गुरमीत चौधरी और देबिना ने साल 2006 में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी।
इसके बाद साल 2011 में उन्होंने एक बार फिर शादी रचाई जिसमें टीवी दुनिया से जुड़े कई सेलेब्स पहुंचे थे। गुरमीत चौधरी और देबिना की पहली मुलाकात साल 2006 में टैलेंट हंट कॉन्टेस्ट के दौरान हुई थी। इसके बाद यह दोनों एक दूसरे के दोस्त बने फिर इन्होंने टीवी सीरियल रामायण में काम किया था।