ब्लैक मोनोकिनी पहन बोल्ड अंदाज में दिखीं कैटरीना कैफ, ससुर शाम कौशल ने दिया ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को फैंस काफी पसंद करते हैं। शादी के बाद से ही यह जोड़ी आए दिन चर्चा में है। यूं तो दोनों अपनी अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन अपने काम से समय निकालकर दोनों एक दूसरे के साथ एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में कपल मालदीव से वैकेशन मनाकर मुंबई लौटा है।
बता दें, यहां से विक्की कौशल और कैटरीना ने अपने कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी। वहीं कैटरीना ने शादी के बाद पहली बार कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की थी जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया। दिलचप्स बात यह है कि कैटरीना की वेकेशन की कुछ तस्वीरों पर उनके ससुर शाम कौशल ने भी प्रतिक्रिया दी।
पति संग कैटरीना ने शेयर की थी रोमांटिक तस्वीरें
हाल ही में कैटरीना और विक्की कौशल खूबसूरत वादियों में वेकेशन पर गए थे। यहां पर दोनों ने एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया और सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ भी कई तस्वीरें साझा की। इस दौरान कैटरीना कैफ अपने पति के साथ मस्ती भरे अंदाज में नजर आई तो वही विक्की कौशल कैटरीना की गोद में लेटे हुए दिखाई दिए।
इसके अलावा कैटरीना ने मोनोकिनी में भी अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनका अंदाज काफी बोल्ड नजर आ रहा था। ब्लैक कलर का कैप लगाए हुए कैटरीना बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। वही फैंस को भी उनका यह अंदाज खूब पसंद आया। जैसे ही कैटरीना कैफ के ससुर जी शाम कौशल ने उनकी तस्वीरें देखी तो उन्होंने भी अपनी बहू की तस्वीरों पर रिएक्शन दिया और लाइक किया।
2021 में शादी के बंधन में बंधे विक्की और कैटरीना
बता दें, विक्की और कैटरीना ने 9 दिसंबर साल 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शाही अंदाज से शादी रचाई थी जिसमें बॉलीवुड दुनिया से जुड़े कुछ चुनिंदा सितारे शामिल हुए थे। इसके बाद कैटरीना ने अपने ससुराल वालों के साथ क्रिसमिस समेत होली, लोहड़ी सारे त्यौहार काफी अच्छे से सेलिब्रेट किए। होली के दौरान भी कैटरीना ने कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिनमें उनकी सास उन पर प्यार लुटाते नजर आई थी। इसके अलावा एक तस्वीर में कैटरीना अपनी सास की गोद में भी बैठी हुई दिखाई दी थी।
कैटरीना कैफ की आने वाली
बात की जाए कैटरीना कैफ के वर्क फ्रंट के बारे में तो वह जल्द ही अभिनेता सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर-3’ में दिखाई देंगी। इसके अलावा कैटरीना कैफ फिल्म ‘फोनबुथ’ और ‘मैरी क्रिसमस’ में भी नजर आएगी। इतना ही नहीं बल्कि कैटरीना कैफ के पास ‘जी ले जरा’ नाम की भी एक फिल्म है जिसमें वह मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली है।
विक्की कौशल की आने वाली फिल्में
कैटरीना की तरह ही विक्की कौशल के पास भी फिल्मों की भरमार है। वह जल्द ही जानी-मानी अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा विक्की कौशल के पास ‘सेम बहादुर’ और ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ भी है।