नो मेकअप लुक में दिखीं रानी मुखर्जी को पहचान नहीं पाए फैंस, इन सितारों को भी किया कैमरे में कैद

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर है। उन्होंने हिंदी सिनेमा की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और हर किरदार के साथ बखूबी न्याय किया। आज भी रानी मुखर्जी को सुनहरे पर्दे पर पसंद किया जाता है। हालांकि, उनकी आखिरी फिल्म ‘बंटी और बबली-2’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
इसी बीच रानी मुखर्जी की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें वह बिना मेकअप के नजर आ रही है। हैरानी वाली बात यह है कि बिना मेकअप के रानी मुखर्जी को पहचान पाना मुश्किल हुआ जा रहा है। आइए देखते रानी मुखर्जी और कुछ सितारों की लेटेस्ट तस्वीरें..
नो मेकअप लुक में कुछ ऐसी दिखी रानी मुखर्जी
बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्रियां कम ही मौके पर ‘नो मेकअप लुक’ में नजर आती है। हालांकि कुछ एक्ट्रेस खास मेकअप करना पसंद नहीं करती। इन्ही में से एक रानी मुखर्जी भी है। हाल ही में रानी मुखर्जी की कुछ तस्वीरें सामने आई जिसमें वह कार के अंदर बैठी हुई है। इस दौरान रानी मुखर्जी अपने हाथों में मोबाइल लिए हुए कुछ सर्च कर रही थी। लेकिन इस दौरान उनके चेहरे के हाव-भाव कुछ अलग नजर आए और वह उदास नजर आई।
बता दे इस दौरान रानी मुखर्जी पहले से ज्यादा बदली हुई लग रही है। वहीं उनके चेहरे को देखकर पहली नजर में उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हुआ जा रहा था। रानी मुखर्जी की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि फैंस उनके इस लुक को भी काफी पसंद कर रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो रानी मुखर्जी अनिल कपूर के घर के सामने नजर आई।
ड्रेस को लेकर भी ट्रोल हुई थी रानी मुखर्जी
बता दें, पिछले दिनों ही रानी मुखर्जी अभिनेता अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर के जन्मदिन के मौके पर उनके घर पार्टी में शामिल हुई थी। इस दौरान रानी मुखर्जी ने कुछ ऐसी ड्रेस पहनी थी जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया। रानी मुखर्जी ने पार्टी में पर्पल कलर का टॉप पहना हुआ था इसके साथ ही रंगीन प्लाजो कैरी किया था।
इस दौरान रानी मुखर्जी खूबसूरत लग रही थी लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया था। कुछ लोगों ने तो ये तक बोल दिया था कि वह इस ड्रेस में कामवाली बाई लग रही है। बता दें, रानी मुखर्जी अनिल कपूर की बहुत अच्छी दोस्त है। वही उनकी पत्नी सुनीता कपूर भी रानी मुखर्जी की करीबी दोस्त मानी जाती है। इसके अलावा अनिल कपूर की बेटी सुनीता कपूर से भी रानी मुखर्जी की काफी अच्छी बॉन्डिंग है। रानी अक्सर अनिल कपूर के घर आती जाती रहती है।
इन सितारों को भी किया गया कैमरे में कैद
मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर को भी अपनी बुआ रीमा जैन के साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान वह अपने भाई और अभिनेता रणबीर कपूर के घर पहुंची थी।
वहीं रणबीर कपूर की मां को डांस दीवाने जूनियर की लॉन्चिंग के दौरान स्पॉट किया गया। इस दौरान वह ब्लैक ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रही थी।
इसके अलावा मशहूर अभिनेत्री किम शर्मा को उनके बॉयफ्रेंड लिएंडर पेस के साथ हाथों में हाथ लिए देखा गया।
वहीं अभिनेत्री राखी सावंत और उर्फी जावेद को निशांत भट्ट की बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया।