शादी के 48 साल बाद भी इस बात पर आज भी पत्नी जया से डांट खाते हैं अमिताभ, बिग बी ने खोला सीक्रेट

हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी सबसे पावरफुल मानी जाती है। फैंस इस जोड़ी को सुनहरे पर्दे के साथ-साथ निजी जिंदगी में भी पसंद करते हैं। बता दें, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने एक साथ अपने करियर में ‘शोले’, ‘अभिमान’, ‘सिलसिला’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘जंजीर’, ‘मिली’, ‘चुपके चुपके’ जैसी फिल्मों में काम किया। इसी बीच इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा और फिर इन्होंने 3 जून साल 1973 को शादी रचा ली।
शादी के बाद से ही दोनों अपने रिश्ते को बेहद ही खूबसूरत तरीके से निभा रहे हैं। जहां कुछ लोगों के रिश्ते चंद सालों में टूट जाते हैं तो कोई इन्हें ताउम्र निभाते हैं। इन्हीं में से एक अमिताभ और जया बच्चन की जोड़ी है। लेकिन हाल ही में अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि वह 48 साल बाद भी अपनी पत्नी जया बच्चन से डांट खाते हैं। आइए जानते हैं पूरा मांजरा क्या है?
केबीसी में अमिताभ बच्चन ने खोला था अपना सीक्रेट
जैसा कि अमिताभ बच्चन काफी लंबे समय से पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं। जब वे केबीसी के 11वें सीजन को होस्ट कर रहे थे तभी उत्तराखंड के कंटेस्टेंट सुमित तरियाल ने उनसे शादीशुदा जिंदगी के बारे में एक सवाल किया था। इस दौरान सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने सुमित की शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात करते हुए सवाल किया था कि, वह अपनी पत्नी के साथ घर में किस तरह से रहते हैं?
इसके जवाब में सुमित ने कहा था कि, “हमारे घर में हम दोनों का अक्सर झगड़ा होता रहता है” इसी बीच सुमित ने भी बिग बिग बी से सवाल कर डाला कि, वह अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ कैसे रहते हैं और उन्हें किस नाम से बुलाते हैं?
इसके जवाब में अमिताभ बच्चन ने खुलासा करते हुए कहा था कि, “मैंने अपने फोन में जया का नंबर ‘JB’के नाम से सेव कर रखा है।” अमिताभ बच्चन ने यह भी बताया था कि वह अक्सर अपनी शादी की सालगिरह और बर्थडे भूल जाया करते है। ऐसे में फिर जया बच्चन और खूब डांट लगाती है और यह सिलसिला आज भी जारी है। “कई बार मैं उनका बर्थडे और शादी की सालगिरह भूल जाता हूं तो आज भी हमें उनकी डांट सुननी पड़ती है।”
View this post on Instagram
24 घंटे के अंदर हो गई थी अमिताभ और जया बच्चन की शादी
बहुत कम लोग जानते हैं कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी सिर्फ 24 घंटे के भीतर ही हो गई थी। इन्होंने सुबह फेरे लिए और शाम को यह लंदन चले गए थे। शादी के बाद जया और अमिताभ बच्चन के घर बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता बच्चन का जन्म हुआ जहां अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता है तो वहीं उनकी बेटी श्वेता बच्चन अपनी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल तरीके से जी रही है।
अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फ़िल्में
बात की जाएगी अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट के बारे में तो वह जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मा शास्त्र’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में होंगी। इसके अलावा वह ‘मेडे’, ‘ऊंचाई’, ‘गुड बाय’, ‘द इंटर’ में भी नजर आएँगे।