अर्जुन कपूर को छोड़ अब इस शख्स पर आया मलाइका अरोड़ा का दिल, डेटिंग पर जाने की जताई इच्छा

बॉलीवुड इंडस्ट्री की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा आए दिन सुर्खियों में रहती है। मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। ऐसे में उनसे जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें भी खूब पसंद करते हैं। गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा मशहूर अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही है और यह दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे के प्यार में है।
इतना ही नहीं बल्कि पिछले दिनों तो मलाइका और अर्जुन कपूर की शादी की खबरें तक उड़ी थी। हालांकि इस पर अर्जुन कपूर ने बताया था कि वह जब भी शादी करेंगे तो इसके बारे में चर्चा जरूर होगी। लेकिन इसी बीच मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को छोड़ किसी और शख्स को डेट करना चाहती है और उन्होंने यह बात चोरी छुपे नहीं बल्कि सरेआम बोली है। तो आइए जानते हैं कौन है वह लकी शख्स जिन्हें मलाइका अरोड़ा डेट करना चाहती है?
इवेंट में शामिल होने पहुंची थीं मलाइका
दरअसल, 1 अप्रैल को मलाइका अरोड़ा एक इवेंट में शामिल होने पहुंची थी जहां पर उन्होंने पैपराजी के सामने बेहद ही खूबसूरत पोज दिए। ब्लैक कलर के खूबसूरत गाउन में वह बेहद भी हसीन लग रही थी। इस दौरान मलाइका ने अपने लुक से फैंस पर कहर ढाया।
वहीं उनका बोल्ड अंदाज हर किसी को पसंद आया। बता दें, इस दौरान मलाइका डायमंड ज्वेलरी पहने हुए नजर आई थी। साथ ही उन्होंने अपने बालों की स्ट्रीट पोनी बनाई थी जिसमें वह बेहद ही स्टनिंग लग रही थी। कई फैंस ने उनकी लुक की तारीफ की।
क्या बोले फैंस?
मलाइका के इस लुक को देखते हुए एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “गॉर्जियस! मुझे मल्ला की तरह अपनी फिटनेस पर समर्पण और ध्यान देने की जरूरत है!” वही दूसरे ने लिखा, “मलाइका स्वीट और मैच्योर होने के साथ ही इंडिपेंडेंट और बोल्ड भी हैं।” इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा कि, “मुझे इनकी ड्रेस से प्यार हो गया।”
इस शख्स के साथ डेट पर जाना चाहती है मलाइका
इस इवेंट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मलाइका एक छोटे से बच्चे के साथ नजर आ रही है। दिलचस्प बात यह है कि मलाइका अरोड़ा से मैचिंग इस बच्चे ने भी ब्लैक सूट पहना हुआ था जिसमें वह मलाइका के साथ बेहद ही परफेक्ट लग रहा था। वही मलाइका ने भी बिना टाइम गवाएं हुए बच्चे से बात की और उससे हाथ मिलाया। इतना ही नहीं बल्कि मलाइका ने बच्चे से यह भी पूछा कि, क्या आज वह उनके साथ डेट करने वाला है?
View this post on Instagram
इस पर मलाइका से बच्चा कहता है कि, “हां।” बच्चा काफी देर तक मलाइका अरोड़ा के पास ही खड़ा रहता है और वही मलाइका भी इस बच्चे के साथ काफी खुश नजर आती है। इसी दौरान मलाइका पूछती भी है कि यह बच्चा किसका है लेकिन बच्चे की तरफ से कोई जवाब नहीं मिलता जिसके थोड़ी देर बाद बच्चे को वहां से हटाना पड़ा। मलाइका और इस बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है और हर कोई इसे पसंद कर रहा है। वहीं मलाइका के इस खूबसूरत अंदाज को भी खूब पसंद किया जा रहा है।
लंबे समय से एक दूसरे के प्यार में है मलाइका और अर्जुन
वही बात की जाए मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिश्ते के बारे में तो यह दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और मीडिया के सामने एक दूसरे का प्यार भी जाहिर कर चुके हैं। बता दें, इससे पहले मलाइका की शादी मशहूर अभिनेता अरबाज खान से हुई थी, हालाँकि इन दोनों का तलाक हो गया। मलाइका और अरबाज का एक बेटा भी है जिसके साथ मलाइका अक्सर खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है।