बॉलीवुड

पत्नी नम्रता और बच्चों संग इस आलीशान घर में रहते हैं महेश बाबू, जीते हैं महाराजाओं की जिंदगी

 साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू को भला कौन नहीं जानता। वह पिछले 20 सालों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर अपना सिक्का जमा हुए हैं और उनकी फैन फॉलोइंग हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर दुनिया भर में हैं। महेश बाबू अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं। वहीं गुड लुकिंग की वजह से उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है।

mahesh babu

महेश बाबू अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। वह साउथ इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार होने के साथ-साथ एक आमिर अभिनेताओं की लिस्ट में भी शामिल है। महेश बाबू के पास हैदराबाद में एक शानदार घर है जिसमें वह अपनी पत्नी नम्रता शिरोड़कर और दो बच्चों के साथ आलीशान जिंदगी जीते हैं। आइए देखते हैं महेश बाबू के घर की कुछ इनसाइड तस्वीरें..

mahesh babu

टॉलीवुड के प्रिंस कहे जाते हैं महेश बाबू

बता दें, महेश बाबू को ‘प्रिंस ऑफ टॉलीवुड’ कहा जाता है। इसके अलावा वह इंडस्ट्री के सबसे हाईएस्ट फीस लेने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो महेश बाबू अपनी एक फिल्म के लिए करीब 20 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी मशहूर अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर से शादी रचाई है।

mahesh babu

दोनों दो बच्चों के माता-पिता है जिनका नाम गौतम और सितारा है। महेश बाबू और नम्रता की शादी को करीब 15 साल हो गए हैं और आज भी ये दोनों ही बहुत ही खूबसूरत तरीके से अपनी जिंदगी जी रहे हैं।

इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं महेश बाबू

एक रिपोर्ट की मानें तो महेश बाबू और नम्रता शिरोड़कर करीब 134 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं और उनके पास चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद में आलीशान घर है। हैदराबाद की फिल्म सिटी में भी महेश बाबू का एक आलीशान घर है जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। इसके अलावा हैदराबाद की जुबली हिल्स पर भी उनका एक आलीशान घर बना हुआ है जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहते हैं।

mahesh babu

वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि महेश बाबू का घर किसी शानदार महल से कम नहीं है। उनके घर में रखी हुई चीज शानदार लुक दे रही है। इतना ही नहीं बल्कि उनके घर की दीवारों पर भी वुडन पैनल्स का काम किया गया है। इसके अलावा दीवारों को बड़ी-बड़ी पेंटिंग्स से सजाया गया है।

mahesh babu

बता दें, लॉकडाउन के दौरान महेश बाबू ने अपने फैंस को अपने घर की कुछ झलकियां दिखाई थी। इस दौरान उन्होंने अपने लिविंग रूम की भी तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह लैदर के सोफे पर लेटे हुए नजर आए थे।

mahesh babu

इसके अलावा महेश बाबू के घर में एक खूबसूरत मंदिर भी बना हुआ है। इस मंदिर में संगमरमर के पत्थर लगे हुए हैं जो बेहद खूबसूरत है। एक रिपोर्ट की मानें तो महेश बाबू के घर की कीमत करीब 60 करोड़ रुपए से भी अधिक है।

mahesh babu

उनके घर में जिम, बड़ा सा गार्डन और एक पर्सनल होम थिएटर भी है। इसके अलावा उनके इस आलीशान घर में कई संख्या में खिड़कियां लगी हुई है जो उनके घर को एक अलग लुक देती है।

mahesh babu

महेश बाबू के इस आलीशान घर में स्विमिंग पूल भी बना हुआ है जिसमें वह अक्सर मस्ती भरे अंदाज में नजर आते हैं। वही गार्डन एरिया में भी कई पौधे लगे हुए हैं जो हरियाली से उनके घर में चार चाँद लगा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button