मनोरंजन

शादी के बाद बच्चे पैदा नहीं करना चाहती हैं पारुल चौहान, कहा: मुझे यह सब चीजें करना अच्छा ..

टीवी इंडस्ट्री के सबसे मशहूर सीरियल ‘बिदाई’ के जरिए घर-घर में अपनी एक खास पहचान बना चुकी मशहूर अभिनेत्री पारुल चौहान कई पॉपुलर सीरियल में काम कर चुकी है। पारुल चौहान को सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा वह वर्तमान में टीवी सीरियल ‘धर्म योद्धा गरुड़’ में दिखाई दे रही है।

बता दें, पारुल चौहान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही है। उनकी शादी को करीब 3 साल हो गए लेकिन वह अभी तक मां नहीं बनी है। अब हाल ही में जब पारुल चौहान से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह कभी भी मां नहीं बनना चाहती। आइए जानते हैं पारूल चौहान ने ऐसा क्यों कहा?

parul chauhan

साल 2018 में पारुल चौहान ने रचाई थी शादी

बता दें, पारुल चौहान ने साल 2018 में कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में नजर आ चुके मशहूर अभिनेता चिराग ठक्कर के साथ शादी रचाई थी। शादी के बाद से ही यह कपल अक्सर रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

वही फैंस भी इन्हें काफी पसंद करते हैं। जाहिर सी बात है कि फैंस अपने पसंद कपल्स को माता-पिता बनते देखना चाहते हैं, लेकिन उनकी यह अच्छा पूरी नहीं हो सकती क्योंकि पारुल चौहान मां नहीं बनना चाहती।

parul chauhan

माँ बनने के फैसले पर क्या बोली एक्ट्रेस?

हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान पारुल चौहान ने इसके बारे में खुलासा करते हुए कहा कि, “शादी ने मुझे एक जिम्मेदार इंसान बनाया है। मेरे पति चिराग मुझे काफी सपोर्ट करते हैं। मैं अपने परिवार वालों की छोटी-छोटी बातों का अच्छे से ध्यान रखती हूं, और मुझे यह सब चीजें करना अच्छा भी लगता है। मुझे घर संभालना बेहद पसंद है। मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी को अच्छे से जी रही हूं।”

parul chauhan

फैसले में पति और ससुराल वाले देते हैं पूरा साथ

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पारुल चौहान ने कहा कि, “मैं बच्चे पैदा नहीं करना चाहती और मैं इसके बारे में बहुत ओपन हूं। मैं और मेरे पति इस बारे में एक जैसा सोचते हैं। मुझे बच्चे पसंद हैं, लेकिन तब तक जब तक वह किसी और के हों। इसके अलावा मुझे बच्चा पैदा करने के लिए कोई दबाव नहीं डालता। मेरे ससुराल वाले भी मेरे फैसले को सपोर्ट करते हैं। मैं जैसी हूं वैसी हूं।”

parul chauhan

बिदाई से मिली असल पहचान

बता दें, पारुल चौहान को सबसे पहले टीवी सीरियल ‘बिदाई सपना बाबुल का’ में देखा गया था। इस सीरियल में पारुल चौहान ने सांवली लड़की का किरदार निभाया था जिसका नाम रागिनी होता है। इस सीरियल के माध्यम से पारुल चौहान काफी पॉपुलर हुई। इसके बाद उन्हें कई पॉपुलर सीरियल्स में काम करने का मौका मिला।

parul chauhan

पारुल चौहान ने हाल ही में अपनी पहली सैलरी के बारे में भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि, “मेरा पहला चेक 290,000 का था और जब मैंने इसे देखा तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। मेरे परिवार ने कभी इतना पैसा नहीं देखा था। मेरे लिए यह एक भावनात्मक क्षण था।”

Related Articles

Back to top button