बॉलीवुड

शादी की 11वीं सालगिरह पर इमोशनल हुईं सनी लियोनी, भावुक पोस्ट लिखते हुए खोला ये सीक्रेट

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ‘बेबी डॉल’ कही जाने वाली मशहूर अभिनेत्री सनी लियोनी को भला कौन नहीं जानता। सनी लियोनी ने हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया है और लोगों ने उनके एक्टिंग को भी भरपूर प्यार दिया। बता दें, सनी लियोनी ने डेनियल वेबर के साथ शादी रचाई है और वर्तमान में वह 3 बच्चों की मां है।

सनी लियोनी की शादी को करीब 11 साल हो गए हैं और वह अपने पति और बच्चों के संग खुशहाल जिंदगी जी रही है। हाल ही में सनी लियोनी ने 11 साल पुरानी अपनी शादी की तस्वीर शेयर की और साथ ही उन्होंने बताया कि, उस दौरान उनके पास पैसे नहीं थे जिसके चलते उन्होंने अपने शगुन के पैसों से शादी में आने वाले खर्चे का भुगतान किया था।

sunny leone

सनी लियोनी ने पति संग शेयर की खूबसूरत तस्वीर

वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सनी लियोनी दुल्हन के रूप में नजर आ रही है। वह अपने पति डेनियल के साथ सिर झुकाए हुए बैठी हुई है। शादी के मौके पर सनी लियोनी ने रेड कलर का वेडिंग आउटफिट पहना था तो वहीं उनके पति डेनियल वेबर ने शेरवानी पहनी हुई थी जिसमें यह कपल एक-दूसरे के साथ परफेक्ट लग रहे थे।

sunny leone

तस्वीर के साथ सनी लियोनी ने लिखा भावुक कैप्शन

सनी लियोनी ने अपनी शादी की तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में वह सारी बातें बताई जो उनकी शादी के दौरान हुई थी। उन्होंने लिखा कि, “आज शादी को हुए 11 साल हो गए हैं। एक वक्त ऐसा था जब हमारे पास पैसे नहीं थे। 50 से भी कम गेस्ट शादी में आए थे, शादी के रिसेप्शन का खर्च हमने शगुन के लिफाफों में आए पैसों से किया था।

फूलों का अरेंजमेंट एकदम गलत था। लोग दारू पीकर गलत स्पीच दे रहे थे और केक हमारी शादी का बहुत ही खराब था। ये सारी चीजें एक रिमाइंडर है उसके लिए कि हम दोनों साथ में कितना दूर निकल आए हैं। और यह हम दोनों के प्यार के बिना अधूरा है। मुझे अपनी वेडिंग स्टोरी बहुत पसंद है, क्योंकि यह हमारे तरीके की है जैसी हमारी जर्नी रही भी है। हैप्पी एनिवर्सरी बेबी।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

डेनियल वेबर ने भी शेयर किया खूबसूरत पोस्ट

बता दें, डेनियल ने भी शादी की 11वीं सालगिरह पर एक तस्वीर शेयर की। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, “हैप्पी एनिवर्सरी सनी लियोनी। यह सब समय और मैंने जो निष्कर्ष निकाला है, वह यह है कि मैं 99% बार ‘सही’ हूं !!!”

sunny leone

फैंस को पसंद आई सनी और डेनियल की शादी की तस्वीर

सनी लियोनी और डेनियल की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “आप दोनों सबसे खूबसूरत दिल वाले सबसे खूबसूरत इंसान हैं।” तो वही दूसरे ने लिखा कि, “खूबसूरत जोड़ी” इसके अलावा कई लोगों ने इस कपल को शादी की बधाई दी।

sunny leone

बता दे, सनी लियोन और डेनियल वेबर तीन बच्चों के पिता हैं। उनके दो बेटे का नाम ‘नोहा’ और ‘असर’ है, जबकि उनकी गोद ली हुई बेटी का नाम निशा है। सनी अक्सर अपने बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती है।

Related Articles

Back to top button