सामने आया नोरा फतेही का 10 साल पुराना Video, कास्टिंग डायरेक्टर के सामने करना पड़ा था कुछ ऐसा

अपने बेहतरीन डांस के लिए मशहूर अभिनेत्री नोरा फतेही आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। नोरा फतेही न सिर्फ डांस के लिए मशहूर है बल्कि वह शानदार एक्टिंग के लिए भी जानी जाती है। गौरतलब है कि, नोरा कई फिल्मों में एक्टिंग में हाथ आजमा चुकी है और दर्शकों को उनकी एक्टिंग भी खूब पसंद आई। हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए नोरा ने कड़ी मेहनत की।
इसी बीच नोरा फतेही का 10 साल पुराना वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। नोरा का यह वीडियो उस दौरान का है जब उन्हें कोई नहीं जानता था। इस वीडियो में नोरा पहचान भी नहीं आ रही है। इस वीडियो को ‘द वायरल वीडियोज’ चैनल ने यूट्यूब पर शेयर किया है जिसे फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं।
नोरा के पहले ऑडिशन का है ये वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में नोरा फतेही को पहचानना भी मुश्किल हुआ जा रहा है। वह बिना मेकअप के एक सिंपल लड़की की तरह दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं बल्कि नोरा की आवाज भी काफी अलग लग रही है। इस वायरल वीडियो को नोरा के पहले ऑडिशन का बताया जा रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नोरा वीडियो में डायरेक्टर की डिमांड पर एक्टिंग कर रही है जो काफी अच्छी है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं।
अलग-अलग एंगल में एक्टिंग कर रही नोरा फतेही
वीडियो में देख सकते हैं कि नोरा फतेही खुद को इंट्रोड्यूस कराती हुई नजर आ रही है। रिपोर्ट की मानें तो नोरा फतेही का यह वीडियो उस दौरान का है जब उनकी उम्र केवल 20 साल थी। वह वीडियो में अलग-अलग सिचुएशन में एक्टिंग करती हुई दिखाई दे रही है। नोरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। वही फैंस भी कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “उनके हार्ड वर्क ने रंग दिखा दिया।” तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि, “ये अभी के मुकाबले पहले कितनी अलग दिखती थी.” इसके अलावा भी कई कमेंट्स किए गए।
बिग बॉस से सुर्ख़ियों में आई थीं नोरा
बता दे, नोरा फतेही को सबसे पहले बिग बॉस-9 में देखा गया था। इस दौरान वह प्रिंस नरूला के साथ काफी सुर्खियों में रही थी। इसके बाद नोरा फतेह को बॉलीवुड की कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग करने को मिले जिसके जरिए वो काफी पॉपुलर हुई। नोरा फतेही मूल रूप से एक मोरक्कन एक्ट्रेस है जिन्होंने अपनी दिलकश अदायगी और शानदार अभिनय से भारतीय सिनेमा में अपनी एक ख़ास पहचान बनाई है।
इन फिल्मों में काम कर चुकी है नोरा फतेही
बता दें, नोरा फतेही ने साल 2014 में फिल्म ‘रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरवन’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘रॉकी हैंडसम’, ‘सत्यमेव जयते’, ‘भारत’, ‘मरजावां’, ‘बाटला हाउस’, ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वह ‘कमरिया’, ‘साकी-साकी’ और ‘दिलबर-दिलबर’ जैसे गानों से मशहूर हुई।