बॉलीवुड

संजू बाबा ने दी रणबीर-आलिया को शादी की पहली बधाई, कहा – ‘खूब बच्चे पैदा करो और हमेशा खुश रहो’

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी लगातार चर्चा में है। दोनों की शादी से जुड़ी छोटी से छोटी अपडेट फैंस जानना चाहते हैं। मीडिया भी इनकी शादी के वेन्यू, ड्रेस, खाने और गेस्ट से लेकर छोटी-छोटी बात पर पैनी नजर रखा हुआ है। जहां फैंस आलिया और रणबीर की शादी से उत्साहित है तो वहीं अभिनेता संजय दत्त ने भी उन्हें शादी से पहले ही बधाई दे डाली।

जी हां.. जहां रणबीर और आलिया भट्ट के परिवार वाले अभी इस कपल की शादी पर चुप्पी साधे हुए तो वही संजय दत्त ने सरेआम इस जोड़ी को शादी की बधाई दी और वो भी बड़े मजेदार अंदाज में दी। आइए जानते हैं संजय दत्त क्या बोले?

ranbir and alia

आलिया और रणबीर की शादी में आएंगे केवल 28 मेहमान
रिपोर्ट की माने तो आलिया और रणबीर की शादी 14 से 17 अप्रैल के बीच में होने वाली है। ऐसे में उनके घर में शादी की तमाम तैयारी भी की जा चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि राज कपूर का बंगला रोशनी से जगमगा उठा है। रिपोर्ट की मानें तो इस शादी में करीब 28 लोगों को ही न्योता दिया गया है। हालांकि इस कपल के ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े तमाम सेलिब्रिटी पहुंचने वाले हैं।

ranbir and alia

संजू बाबा ने दी शादी की पहली बधाई
अब इसी बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री के संजू बाबा यानी कि संजय दत्त ने रणबीर को शादी की बधाई दी। दरअसल, संजय दत्त इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केजीएफ-2’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी दौरान उनसे आलिया और रणबीर की शादी के बारे में सवाल किया गया जिसके बारे में संजू बाबा ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया। संजू बाबा ने कहा कि, “क्या वो शादी करने जा रहे? अगर रणबीर शादी करने जा रहे हैं तो मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। आलिया तो मेरे सामने ही पली-बढ़ी है। शादी एक कमिट्मेंट है जो वे आपस में कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे का हाथ थामकर खुशी, शांति और गर्व के साथ आगे बढ़ें।”

ranbir and alia

संजय दत्त ने रणबीर को शादी पर दी ये सलाह
इसके अलावा भी संजय दत्त ने रणबीर को नसीहत देते हुए कहा कि, “शादी एक कमिटमेंट होती है जो वह एक-दूसरे से कर चुके हैं। उन्हें हर हाल में एक-दूसरे का साथ निभाना होगा…एक दूसरे का हाथ पकड़कर खुशियों की ओर बढ़ना होगा। रणबीर बच्चे जल्दी करना और हमेशा खुश रहो।”

ranbir and alia

आगे बाबा ने कहा कि, “यह दोनों तरफ से समझौता करने की बात है। पथरीले रास्ते आएंगे और जाएंगे, लेकिन किसी को झुकना होगा। मैं उन्हें केवल स्थिति का आकलन करने और उसी पृष्ठ पर रहने की सलाह दूंगा जो उस समय दी गई परिस्थिति में झुकने की जरूरत है। रास्ते में हर मोड़ के साथ, उन्हें यह याद रखना होगा कि उन्होंने एक-दूसरे के प्रति जो वादा किया है, वह बहुत महत्वपूर्ण है और यही आगे बढ़ते रहने की कुंजी है।”

ranbir and alia

रणबीर ने निभाया था संजय दत्त का किरदार
गौरतलब है कि संजय दत्त मस्त मौला अंदाज़ के इंसान हैं। वह हर किसी से खुशमिजाज में बात करते हैं और उनका यही अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आता है। बता दें, रणबीर कपूर ने संजय दत्त की बायोपिक में उनका किरदार निभाया था। संजू के किरदार को रणबीर ने इतना बखूबी निभाया था कि लोगों ने उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की थी। इतना ही नहीं बल्कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल साबित हुई थी।

ranbir and alia

Related Articles

Back to top button