संजू बाबा ने दी रणबीर-आलिया को शादी की पहली बधाई, कहा – ‘खूब बच्चे पैदा करो और हमेशा खुश रहो’

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी लगातार चर्चा में है। दोनों की शादी से जुड़ी छोटी से छोटी अपडेट फैंस जानना चाहते हैं। मीडिया भी इनकी शादी के वेन्यू, ड्रेस, खाने और गेस्ट से लेकर छोटी-छोटी बात पर पैनी नजर रखा हुआ है। जहां फैंस आलिया और रणबीर की शादी से उत्साहित है तो वहीं अभिनेता संजय दत्त ने भी उन्हें शादी से पहले ही बधाई दे डाली।
जी हां.. जहां रणबीर और आलिया भट्ट के परिवार वाले अभी इस कपल की शादी पर चुप्पी साधे हुए तो वही संजय दत्त ने सरेआम इस जोड़ी को शादी की बधाई दी और वो भी बड़े मजेदार अंदाज में दी। आइए जानते हैं संजय दत्त क्या बोले?
आलिया और रणबीर की शादी में आएंगे केवल 28 मेहमान
रिपोर्ट की माने तो आलिया और रणबीर की शादी 14 से 17 अप्रैल के बीच में होने वाली है। ऐसे में उनके घर में शादी की तमाम तैयारी भी की जा चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि राज कपूर का बंगला रोशनी से जगमगा उठा है। रिपोर्ट की मानें तो इस शादी में करीब 28 लोगों को ही न्योता दिया गया है। हालांकि इस कपल के ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े तमाम सेलिब्रिटी पहुंचने वाले हैं।
संजू बाबा ने दी शादी की पहली बधाई
अब इसी बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री के संजू बाबा यानी कि संजय दत्त ने रणबीर को शादी की बधाई दी। दरअसल, संजय दत्त इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केजीएफ-2’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी दौरान उनसे आलिया और रणबीर की शादी के बारे में सवाल किया गया जिसके बारे में संजू बाबा ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया। संजू बाबा ने कहा कि, “क्या वो शादी करने जा रहे? अगर रणबीर शादी करने जा रहे हैं तो मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। आलिया तो मेरे सामने ही पली-बढ़ी है। शादी एक कमिट्मेंट है जो वे आपस में कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे का हाथ थामकर खुशी, शांति और गर्व के साथ आगे बढ़ें।”
संजय दत्त ने रणबीर को शादी पर दी ये सलाह
इसके अलावा भी संजय दत्त ने रणबीर को नसीहत देते हुए कहा कि, “शादी एक कमिटमेंट होती है जो वह एक-दूसरे से कर चुके हैं। उन्हें हर हाल में एक-दूसरे का साथ निभाना होगा…एक दूसरे का हाथ पकड़कर खुशियों की ओर बढ़ना होगा। रणबीर बच्चे जल्दी करना और हमेशा खुश रहो।”
आगे बाबा ने कहा कि, “यह दोनों तरफ से समझौता करने की बात है। पथरीले रास्ते आएंगे और जाएंगे, लेकिन किसी को झुकना होगा। मैं उन्हें केवल स्थिति का आकलन करने और उसी पृष्ठ पर रहने की सलाह दूंगा जो उस समय दी गई परिस्थिति में झुकने की जरूरत है। रास्ते में हर मोड़ के साथ, उन्हें यह याद रखना होगा कि उन्होंने एक-दूसरे के प्रति जो वादा किया है, वह बहुत महत्वपूर्ण है और यही आगे बढ़ते रहने की कुंजी है।”
रणबीर ने निभाया था संजय दत्त का किरदार
गौरतलब है कि संजय दत्त मस्त मौला अंदाज़ के इंसान हैं। वह हर किसी से खुशमिजाज में बात करते हैं और उनका यही अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आता है। बता दें, रणबीर कपूर ने संजय दत्त की बायोपिक में उनका किरदार निभाया था। संजू के किरदार को रणबीर ने इतना बखूबी निभाया था कि लोगों ने उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की थी। इतना ही नहीं बल्कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल साबित हुई थी।