फोटो में नजर आ रही प्यारी सी बच्ची आज बन चुकी है सुपरस्टार, पहचान कर बताओ तो जानें

मनोरंजन जगत से जुड़े हुए बहुत से सेलेब्स ऐसे हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी अधिक एक्टिव रहते हैं और वह अक्सर अपने फैंस के बीच कोई ना कोई पोस्ट साझा करते रहते हैं। इन सेलेब्स कि सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है, जिसके चलते जो भी यह शेयर करते हैं वह देखते ही देखते वायरल हो जाती है।
वहीं कई सेलेब्स ऐसे हैं जो अक्सर अपनी ऐसी तस्वीरों को साझा कर देते हैं जिसमें उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल हो जाता है। हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा की दो महिलाओं के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस यह पहचान नहीं पा रहे हैं कि आखिर वह कौन सी अभिनेत्री है? सोशल मीडिया यूजर्स तस्वीर में नजर आ रही प्यारी सी बच्ची को पहचानने की खूब कोशिश कर रहे हैं परंतु उनकी सारी कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। क्या आप पहचान पाए कि यह कौन सी अभिनेत्री है?
केक खिलाती नजर आईं ये प्यारी सी बच्ची
अगर आप पहली तस्वीर को देखेंगे तो इसमें बच्ची अपने हाथों से एक महिला को केक खिलाती हुई नजर आ रही है। इस वायरल तस्वीर में आप सभी लोग देख सकते हैं कि इस प्यारी सी बच्ची ने लाल रंग की स्कर्ट और ग्रे कलर का टॉप पहना हुआ है और एक पोनी भी की है। बेड पर केक भी रखा हुआ है और यह बगल में बैठी हुई है। तस्वीर में बच्ची को अपने हाथों से एक महिला को केक खिलाते हुए देखा जा सकता है।
दो तस्वीरों में नजर आई बच्ची
सोशल मीडिया पर जो इस प्यारी सी बच्ची की तस्वीरें वायरल हो रही है, उसमें दो तस्वीरों के अंदर यह बच्ची नजर आ रही है। पहली तस्वीर में तो यह बच्ची केक खिलाती दिख रही है। वहीं अगर आप दूसरी तस्वीर को देखेंगे तो इसमें यह बच्ची एक बच्चे के साथ साथ दो और महिलाओं के साथ नजर आ रही है। फोटो में यह बच्ची स्टाइलिश पोज देती हुई दिख रही है। इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब कमैंट्स कर रहे हैं।
हर कोई अभिनेत्री को पहचानने की कर रहा है कोशिश
सोशल मीडिया पर यह दोनों ही तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। और हर कोई इस तस्वीर में नजर आ रही प्यारी सी बच्ची आखिर कौन सी अभिनेत्री है? यह यूजर्स पहचानने की कोशिश कर रहे हैं। क्या आप लोगों ने पहचाना कि आखिर यह अभिनेत्री कौन है?
अगर आप अभी तक इसे पहचान नहीं पाए हैं तो चलिए हम आपको बता देते हैं। दरअसल, इस तस्वीर में नजर आ रही प्यारी सी बच्ची कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की “देसी गर्ल” प्रियंका चोपड़ा हैं। एक तरफ प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा और दूसरी तरफ अभिनेत्री की नानी तस्वीर में नजर आ रही हैं।
तस्वीरें शेयर कर प्रियंका चोपड़ा ने लिखी ये बात
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इन दोनों तस्वीरों को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है और इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने यह लिखा कि “जब मैं 6 साल की थी। मेरी नानी का जन्मदिन मना रहे हैं। इन्होंने मेरी परवरिश की। जब मेरी मां और पापा मेडिकल की पढ़ाई और करियर को बैलेंस कर रहे थे।
यह मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मेरे जीवन में इतने मजबूत लोग हैं। मैं आप सभी की बहुत आभारी हूं। आपकी हमेशा याद आती है नानी। नोट- पहली तस्वीर में मैं इतनी शैतान क्यों लग रही हूं?”