असल जिंदगी में कुंवारे नहीं पोपटलाल, घर से भागकर की थी शादी, बेहद खूबसूरत है इनका परिवार

टीवी का मशहूर कॉमेडी धारावाहिक “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय बना हुआ है। इस धारावाहिक को हर वर्ग के लोग देखना पसंद करते हैं। वहीं इस शो का हर किरदार तो लोगों के दिल में बसा हुआ है। यह शो लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता हुआ आ रहा है। इस शो के हर किरदार ने आज घर-घर में अपनी एक खास जगह बना ली है।
मौजूदा समय में हास्य पर आधारित इस शो पर दर्शक भरपूर प्यार लुटाते हैं। भले ही इस धारावाहिक में जेठालाल और दयाबेन का किरदार हमेशा दर्शकों की जुबां पर चढ़ा रहता है। हालांकि, अन्य किरदारों को भी खूब पसंद किया जाता है। इस धारावाहिक का हर एक किरदार अपने बेहतरीन अंदाज से दर्शकों को हंसाने और गुदगुदाने में सफल रहा है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में एक किरदार ऐसा भी है जो हमेशा ही अपने कुंवारे पर के चलते दर्शकों का मनोरंजन करता रहता है। इस शो का यह किरदार हमेशा ही अपनी शादी को लेकर चिंता में डूबा रहता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं पत्रकार पोपटलाल की।
बेचारे पत्रकार पोपटलाल की शादी करवाने में तो पूरा देश जुटा हुआ है। लेकिन क्या आपको यह मालूम है कि असल जिंदगी में पत्रकार पोपटलाल शादीशुदा हैं। इतना ही नहीं बल्कि वह तीन बच्चों के पिता भी हैं।
असल जिंदगी में शादीशुदा हैं पत्रकार पोपटलाल
“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो में हमेशा अपनी शादी को लेकर चिंता में डूबे रहने वाले पत्रकार पोपटलाल असल जिंदगी में शादीशुदा हैं और वह तीन बच्चों के पिता भी हैं। आपको बता दें कि पत्रकार पोपटलाल यानी श्याम पाठक की पत्नी का नाम रेशमी है।
श्याम पाठक और रश्मि के तीन बच्चे हैं, जिनमें बेटी का नाम नियति, बेटे का नाम पार्थ और छोटे बेटे का नाम शिवम है। श्याम पाठक की पत्नी रेशमी हाउसवाइफ हैं और वह लाइमलाइट से कोसों दूर रहना पसंद करती हैं।
दोनों ने किया था प्रेम विवाह
साल 2003 में श्याम पाठक और रेशमी ने प्रेम विवाह किया था। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में इन दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। श्याम पाठक और रेशमी क्लासमेट हुआ करते थे। इसी दौरान यह एक दूसरे के नजदीक आए और यह दोनों ही एक दूसरे से प्यार करने लगे, जिसके बाद दोनों ने विवाह करने का निर्णय ले लिया।
ऐसा बताया जाता है कि दोनों ने घरवालों को बिना बताए भागकर एक दूसरे से शादी रचा ली। जब इन दोनों की शादी की बात परिवार वालों को पता लगी, तो वह काफी गुस्सा हो गए थे। हालांकि, समय के साथ-साथ उन्हें अपने परिवार वालों की सहमति भी मिल गई।
एक्टिंग के लिए बीच में छोड़ दी सीए की पढ़ाई
शायद ही किसी को यह मालूम होगा कि श्याम पाठक एक्टिंग में आने से पहले सीए की पढ़ाई कर रहे थे। उनका इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया में दाखिला भी हो गया था। लेकिन श्याम पाठक को एक्टिंग में बहुत रुचि थी, जिसके चलते उन्होंने अपनी सीए की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। श्याम पाठक ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया।
“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो में आने से पहले श्याम पाठक “जसुबेन जयंती लाल जोशी की ज्वाइंट फैमिली” में काम कर चुके हैं। लेकिन उन्हें “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो में पत्रकार पोपटलाल के किरदार से बहुत ज्यादा प्रसिद्धि हासिल हुई।