हमारी फिल्में साउथ में क्यों नहीं चलती? खान के इस सवाल पर RRR एक्टर रामचरण ने दिया जवाब

साउथ इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ ने जहां बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी तो वहीं वर्तमान में ‘आरआरआर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन हो गए हैं और इतने दिनों में इस फिल्म ने दुनिया भर में 1000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है। इतना ही नहीं बल्कि एसएस राजामौली की इस फिल्म ने ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘पीके’, ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर लिए हैं।
इस फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर और अभिनेता रामचरण मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा इस फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेता अजय देवगन और आलिया भट्ट ने साउथ डेब्यू किया है। गौरतलब है कि रिलीज के पहले दिन से ही इस फिल्म की हर तरफ तारीफ की जा रही है। वही फैंस को इस फिल्म की कहानी भी खूब पसंद आई।
हमारी फिल्में साउथ में क्यों नहीं चलती?
इसी बीच बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के सुपरस्टार सलमान खान का एक सवाल बड़ा सुर्खियों में है। दरअसल, सलमान खान ने पूछा था कि, हमारे यहां साउथ की फिल्में पसंद की जाती है लेकिन साउथ स्टेट्स में हमारी फिल्में क्यों नहीं देखी जाती? “राम चरण ने RRR में शानदार काम किया है। मैंने उन्हें जन्मदिन पर विश किया था और उन्हें फिल्म की सक्सेस के लिए विश भी किया था। मुझे उनपर गर्व है।
मुझे अच्छा फील होता है कि वे बढ़िया जा रहे हैं। लेकिन मुझे इस बात पर ताज्जुब भी होता है कि क्यों हमारी फिल्में वहां पर अच्छी कमाई नहीं करती हैं। उनकी फिल्में तो हमारे यहां बढ़िया बिजनेस कर रही हैं।” इस सवाल का जवाब अभिनेता रामचरण ने बड़े ही सटीक अंदाज में दिया और उन्होंने इस पर खुलकर बातें भी की।
सलमान खान के इस सवाल पर क्या बोले रामचरण?
रामचरण ने कहा कि, “मैं हिंदी सिनेमा का एक ऐसा निर्देशक चाहता हूं जो एक पैन इंडिया फिल्म बनाए जो दक्षिण को भी केटर करे. वहीं सलमान खान ने ट्वीट करते हुए कहा, मुझे राम, राजामौली और तारक का काम बहुत पसंद है लेकिन साउथ में हमारी फिल्मों की सराहना क्यों नहीं हो रही है। उनका कहना इतना स्पष्ट और ईमानदार है, लेकिन मेरा मानना है कि यह सलमान जी की गलती नहीं है या किसी फिल्म की गलती नहीं है। यह राइटिंग है, यह निर्देशक है, जिसे ‘हमारा फिल्म इधर ही देखेंगे, हमारा फिल्म उधर ही देखेंगे’ की इन सीमाओं को ऊपर उठना है। हर राइटर को विजयेंद्र प्रसाद (RRR) या राजामौली जैसी फिल्में लिखनी चाहिए और कहना चाहिए ‘इसमें विश्वास करो’।
इसके अलावा रामचरण ने कहा कि, “निश्चित रूप से मैं एक भारतीय फिल्म बनाना चाहता हूं, जहां मैं बॉलीवुड टैलेंट के साथ काम करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि निर्देशक साउथ से टैलेंट का पता लगाएं और बड़ी फिल्में बनाएं, ताकि हमारे पास बड़ा बजट हो और हम दिन के आखिर में बड़ी संख्या देखें।”
सलमान खान के इस सवाल का जवाब KGF फेम यश ने भी दिया
बता दें, सलमान खान के इस सवाल पर KGF फेम यश ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि,
“ये इस तरह नहीं होता, पहले हमारी फिल्मों को भी इतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिलता था। पहले जिस तरह की डबिंग होती थी उसमें और अब में अंतर है। अब लोग धीरे-धीरे इस बात से फैमिलियर हो रहे हैं कि हम लोग किस तरह के कंटेंट को क्रिएट कर रहे हैं। पहले लोग इसे सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए लेते थे, कुछ लोग तो मजाक में लेते थे। जिस तरह की डबिंग होती थी उस वजह से ही ऐसा होता था। कोई भी साउथ मूवीज को सीरियसली नहीं लेता था और वैसी महत्ता नहीं देता था।”
आगे यश ने कहा कि, “लेकिन अब लोगों को धीरे-धीरे हमारी स्टोरीटेलिंग का तरीका पसंद आ रहा है। मुझे नहीं लगता कि ऐसा एक रात में हुआ है, धीरे-धीरे लोगों ने हमारे कंटेंट को समझना शुरू किया है। लोग हमारे डायरेक्शन के तरीके को समझने लगे हैं। साथ ही हमें बाहुबली, एस एस राजामौली सरस प्रभास का साथ मिला। एक कनेक्ट बना, केजीएफ पार्ट 1 का भी इसमें योगदान है। हमारी फिल्में कॉमर्शियली बढ़िया करने लगीं।”