बॉलीवुड

जब एक ही झटके में संजय दत्त ने उतार दी थी सलमान खान की दबंगई, मारने के लिए पहुंच गए थे उनके घर

जब संजय दत्त पर हावी होने लगे थे सलमान खान, फिर यूं 'संजू बाबा' ने उतारा था खान का नशा

सुपरस्टार सलमान खान और संजय दत्त बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो बड़े नाम है। दोनों ही कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया है, वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इन दोनों कलाकारों का दबदबा है। जहां सलमान खान संजय दत्त की बड़ी इज्जत करते हैं तो वहीं संजय दत्त भी सलमान खान को एक छोटे भाई की तरह प्यार करते हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान खुलासा कर चुके हैं कि वह संजय दत्त को अपना गुरु मानते हैं तो वही संजय दत्त के दिल में भी सलमान के लिए खूब प्यार है। लेकिन एक मौका ऐसा भी था जब संजय दत्त और सलमान खान के बीच दुश्मनी पैदा हो गई थी और संजय दत्त उनके घर लड़ाई करने के लिए पहुंच गए थे। आइए जानते हैं संजय दत्त और सलमान खान से जुड़ा यह मामला क्या था?

salman khan

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे अच्छे दोस्त हैं संजय और सलमान

सबसे पहले तो हम आपको यह बता दे कि, सलमान खान और संजय दत्त ने अपने करियर में एक साथ ‘साजन’ और ‘चल मेरे भाई’ जैसी फिल्मों में काम किया है और इन दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया। इतना ही नहीं बल्कि जब सलमान ने अपने करियर की शुरुआत की थी तो उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

salman khan

इसी दौरान वह संजय दत्त से हर बात साझा किया करते थे और उनकी मदद लेते थे। वहीं संजय दत्त भी बड़े भाई की तरह सलमान खान को एक्टिंग से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात समझाते थे। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते यह दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन बैठे। आइए जानते हैं दोनों के झगड़े का कारण?

सलमान खान दिखाने लगे थे दबंगई

जब सलमान खान ने संजय दत्त संग काम किया तो इन दोनों की दोस्ती पक्की हो गई। इतना ही नहीं बल्कि दोनों के परिवार में भी काफी अच्छा मेल मिलाप था। दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना लगा रहता था। लेकिन इसी बीच सलमान खान का स्टारडम बढ़ने लगा, ऐसे में वह अपनी दबंगई दिखाने लगे।

salman khan

वही संजय दत्त तो पहले से ही दबंग अंदाज के शख्स थे, ऐसे में जब सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों को अपनी दबंगई दिखाने लगे तो संजय को यह बात बुरी लगी, क्योंकि इसमें उनके भी कुछ करीबी लोग शामिल थे।

जैसे ही संजय दत्त को इस बात की खबर हुई हुई तो वह आनन-फानन में सलमान खान के घर पहुंच गए और उनके घर के सामने आकर उन्हें चिल्लाते हुए बाहर निकालने लगे। कहा जाता है कि यह मामला उस दौरान काफी चर्चा में रहा था, हालांकि बाद में फिर से यह दोनों एक दूसरे के दोस्त बन गए।

संजय दत्त की आने वाली फिल्म

बात की जाए संजय दत्त की आने वाली फिल्मों के बारे में तो बहुत जल्दी ही मोस्ट अवेटेड ‘केजीएफ-2’ फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह खलनायक के किरदार में दिखाई देंगे। बता दें, इससे पहले भी संजय दत्त ‘पानीपत’, ‘अग्नीपथ’, ‘मुसाफिर’, ‘खलनायक’ और ‘वास्तव’ जैसी फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके हैं और उन्हें इस किरदार में भी खूब पसंद किया गया है।

salman khan

सलमान खान की आने वाली फिल्में

वही बात की जाए सलमान खान की आने वाली फिल्मों के बारे में तो वह जल्दी अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘टाइगर-3’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी भी विलेन के किरदार में दिखाई देंगेv इसके अलावा सलमान खान के पास ‘कभी ईद कभी दिवाली’ और ‘किक-2’ जैसी फिल्में शामिल है।

Related Articles

Back to top button