कैटरीना कैफ बनने वाली हैं विक्की कौशल के बच्चे की मम्मी, 5 महीने में ही प्रेग्नेंट हुई कैटरीना?

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की जोड़ी बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। फैंस को इन दोनों की जोड़ी बहुत पसंद आती है। जब से उनकी शादी हुई है, तब से ही वह किसी न किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं।
फिल्मों के अलावा कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते हैं। हाल ही में कैटरीना-विक्की अपने वेकेशन से वापस आए हैं। इसी बीच अभिनेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जो इस समय चर्चा का विषय बन चुका है।
कैटरीना कैफ का वीडियो वायरल
View this post on Instagram
दरअसल, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का जो वीडियो सामने आया है, यह मुंबई एयरपोर्ट का है, जिसमें अभिनेत्री का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने लाइट पिंक कलर का कुर्ता प्लाजो और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया हुआ है। कैटरीना कैफ ने इस दौरान सनग्लासेस और मास्क भी लगाए हुए हैं। कैटरीना कैफ इंडियन लुक में बहुत खूबसूरत लग रहीं हैं।
लेकिन जैसे ही यह वीडियो सामने आया, उसके बाद इसे देखकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि कैटरीना कैफ मां बनने वाली हैं। जी हां, वीडियो देखने के बाद फैंस के बीच इस बात की चर्चा होने लगी है कि अभिनेत्री प्रेग्नेंट हैं।
फैंस कर रहे ऐसे रिएक्ट
जैसे ही अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की यह झलक कैमरे में कैद हुई, तो उसे देखने के बाद बहुत से लोग ऐसे हैं, जो अटकलें लगाने लगे कि क्या अभिनेत्री प्रेग्नेंट हैं? वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटरीना कैफ ढीले ढाले सूट पहने हुए नजर आ रही हैं, जिसे देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि कैटरीना कैफ बहुत ही जल्द विक्की कौशल के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह लिखा कि “वह प्रेग्नेंट लग रही हैं! ओह माय गॉड!” वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए यह लिखा कि “जल्द मां बनने वाली हैं! कटरीना के बच्चे को देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती।”
वहीं एक और अन्य यूज़र ने यह लिखा है कि “क्या कटरीना प्रेग्नेंट हैं? या उन्होंने सिर्फ सूट पहना है… कुछ भी हो वह बहुत सुंदर लग रही हैं।” इसी तरह से सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वेकेशन से लौटे हैं कटरीना और विक्की
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बीते साल दिसंबर में शादी की थी। विक्की कौशल-कटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को धूमधाम से परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। दोनों का विवाह राजस्थान के बड़वाड़ा के “सिक्स सेंसेज फोर्ट” में संपन्न हुआ था। वहीं हाल ही में यह कपल छुट्टियां बिताकर वापस लौटा है।
अपनी इस रोमांटिक वेकेशन की दोनों ने ही बहुत सी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया था। अक्सर दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं।