इस वजह से राजेश खन्ना ने 5 महीने तक नहीं देखी बेटी रिंकी की शक्ल, पैदा होते ही बना ली थी दूरी

हिंदी सिनेमा के ‘काका’ कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते थे। राजेश खन्ना एक ऐसे कलाकार थे जो अपने किरदार के साथ बखूबी न्याय करते थे और उनका हर एक किरदार सुनहरे पर्दे पर कमाल कर दिया करता था।आज राजेश खन्ना हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्से बॉलीवुड दुनिया में मशहूर है। इतना ही नहीं बल्कि आज भी राजेश खन्ना को लेकर फैंस के बीच दीवानगी है।
बता दें, एक ऐसा भी समय था जब राजेश खन्ना पर लड़कियां अपनी छिड़कती थी। आप उनके स्टारडम का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि, राजेश खन्ना जिस रास्ते से गुजरते थे तो उस रास्ते की धूल लड़कियां अपनी मांग में सिंदूर के तौर पर भर लिया करती थी। तो आइए जानते हैं राजेश खन्ना के जीवन से जुड़ा एक अनुसना किस्सा?
15 साल छोटी डिंपल से की थी राजेश खन्ना ने शादी
जहां राजेश खन्ना को चाहने वाली लड़कियों की कोई कमी नहीं थी तो वही राजेश खन्ना मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया को दिल दे बैठे और इन दोनों ने शादी रचा ली। शादी के बाद राजेश खन्ना के घर बेटी ट्विंकल खन्ना का जन्म हुआ। इसके बाद उनके घर बेटी रिंकी खन्ना पैदा हुई। कहा जाता है कि रिंकी के पैदा होने के बाद राजेश खन्ना ने करीब 5 महीने तक उसकी शक्ल नहीं देखी थी।
इस मामले के बाद डिंपल और राजेश की शादी भी लंबी नहीं चल सकी और इन दोनों ने एक दूसरे से दूरी बना ली। वही डिंपल कपाड़िया अपनी दोनों बेटियों ट्विंकल और रिंकी को साथ लेकर राजेश खन्ना से अलग हो गई।
बेटी ने बेटा चाहते थे राजेश खन्ना
एक रिपोर्ट की मानें तो रिंकी खन्ना का चेहरा ना देखने की वजह बताई जाती है कि राजेश खन्ना डिंपल कपाड़िया से बेटा चाहते थे, लेकिन उन्हें ट्विंकल के बाद भी बेटी पैदा हुई जिसकी वजह से राजेश खन्ना ने रिंकी की शक्ल नहीं देखी थी। डिंपल कपाड़िया ने कहा था कि, ” राजेश खन्ना हमेशा से उनसे एक बेटा चाहते थे। ट्विंकल के बाद जब उन्हें रिंकी हुई तो राजेश खन्ना ने पांच महीने तक रिंकी की शक्ल तक नहीं देखी थी।”
हालांकि फिर धीरे-धीरे राजेश खन्ना अपनी दोनों बेटियों के बेहद करीब आ गए और वह अपनी दोनों बेटियों को बहुत प्यार करते थे, लेकिन इसी बीच डिंपल और राजेश खन्ना में तनाव आने लगा और यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।
एक साथ फ्लॉप हुई थी 7 फ़िल्में
कहा जाता है कि जब राजेश खन्ना की लगातार 7 फिल्में फ्लॉप हुई तो वह बहुत परेशान हो गए थे और उन्होंने शराब का नशा शुरू कर दिया था जिसका असर उनकी शादीशुदा जिंदगी पर पड़ा। डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना की बिगड़ी आदतों से परेशान हो गई थी। ऐसे में फिर उन्होंने धीरे-धीरे राजेश खन्ना से दूरी बना ली और वह चुपचाप अपनी दोनों बेटियों को लेकर अपने पिता के घर पहुंच गई थी।
हालांकि राजेश खन्ना ने अपनी हर गलती की माफी मांगी थी, लेकिन फिर भी डिंपल कपाड़िया उनके पास लौटकर नहीं आई। इसके बाद राजेश खन्ना ने 18 जुलाई 2012 को अंतिम सांस ली। बता दें, लीवर के संक्रमण की वजह से राजेश खन्ना का निधन हो गया था। इस दौरान वह 69 वर्ष के थे।