सामने आई रणबीर और आलिया की मेहंदी की पहली झलक, करिश्मा कपूर ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर

अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का हर किसी को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब यह शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जल्दी ही फैंस उस पल को देखना चाहते हैं जब रणबीर और आलिया दूल्हा दुल्हन के जोड़े में नजर आएंगे। 13 अप्रैल से आलिया और रणबीर की शादी का प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन शुरू हो चुका है।
इस दौरान दोनों की मेहंदी सेरेमनी हुई जिसमें बॉलीवुड दुनिया से जुड़े कई सितारे शामिल हुए। इन सितारों में रणबीर कपूर की चचेरी बहन और अभिनेत्री करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान समेत कई स्टार्स और करीबी दोस्त शामिल हुए।
करिश्मा और करीना ने लूटी महफ़िल
बता दें, करिश्मा कपूर अपनी बहन करीना कपूर के साथ रणबीर और आलिया के मेहंदी फंक्शन में शामिल होने पहुंची। इस दौरान करिश्मा कपूर ने गहरे पीले रंग का जरीवाला अनारकली सूट पहना हुआ था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। इस दौरान करिश्मा कपूर ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बड़े-बड़े इयररिंग्स और मांग टीका भी लगा हुआ था।
वही बात की जाए करीना कपूर की तो इस दौरान वह बेहद ही स्टनिंग लग रही थी और करीना को देखते ही हर किसी की नजर उन पर थम गई। सफेद रंग के चमकीले लहंगे में करीना कपूर ने अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ महफ़िल लूट ली। इसके अलावा नीतू सिंह, रीमा जैन, रिद्धिमा कपूर, अयान मुखर्जी, करन जौहर, सोनी राजदान, आदर जैन, अरमान जैन, महेश भट्ट, पूजा भट्ट और शाहिन भट्ट समेत कई सितारे शामिल हुए।
करिश्मा कपूर ने शेयर की मेहंदी की पहली तस्वीर
बता दें, हाल ही में करिश्मा कपूर ने रणबीर और आलिया की मेहंदी की पहली तस्वीर शेयर की है जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस भी इस तस्वीर लगातार कमेंट कर रहे हैं। बता दे करिश्मा कपूर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि “मुझे मेहंदी से बहुत प्यार है” इसके साथ ही करिश्मा ने दिल वाला इमोजी भी शेयर किया। बता दें, करिश्मा ने अपने पैरों की तस्वीर शेयर की है जिसमें बहुत ही खूबसूरत मेहंदी रची हुई है।
View this post on Instagram
2 बजे निकलेगी रणबीर की बारात
वही बात की जाए रणबीर और आलिया की तो यह कपल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। रिपोर्ट की माने तो आज दोपहर करीब 2:00 बजे रणबीर कपूर की बारात निकलने वाली है जो कृष्णा हाउस से लेकर वास्तु अपार्टमेंट में पहुंचेगी। कहा जा रहा है कि यहीं पर शादी की सारी रस्मों को पूरा किया जाएगा जिसमें पूरा भट्ट और कपूर खानदान शामिल होगा।
बस अब फैंस आलिया और रणबीर की शादी की जोड़े वाली तस्वीर का इंतजार कर रहे हैं और हर कोई इस पर नजरें बिछाए हुए बैठे हैं कि कब उन्हें अपने पसंदीदा कपल की झलक देखने को मिलेगी।