‘बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद इन सितारों ने छोड़ी दुनिया, इनके निधन से इंडस्ट्री को भी लगा झटका

टीवी इंडस्ट्री का सबसे चर्चित शो ‘बिग बॉस’ दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो में एक है। इस शो को मशहूर अभिनेता सलमान खान होस्ट करते हैं और यह शो सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो है। इस शो में नजर आने वाले सितारों को भी काफी सफलता हाथ लगी है। जहां इन्होंने बिग बॉस के घर में अपना हुनर दिखाया तो वहीं घर के बाहर भी इन सितारों को बड़े-बड़े प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिला। लेकिन कुछ ऐसे भी मशहूर सितारे जिन्होंने बिग बॉस के जरिए तो काफी सफलता हासिल की, लेकिन कुछ दिन बाद ही यह दुनिया को छोड़ कर चले गए। आज हम आपको बताएंगे बिग बॉस के उन्हीं कंटेस्टेंट के बारे में जो अब हमारे बीच नहीं है।
प्रत्यूषा बनर्जी
प्रत्यूषा बनर्जी टीवी इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री थी जिन्होंने ‘बालिका वधू’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और इस सीरियल के माध्यम से प्रत्यूषा बनर्जी घर-घर में पहचानी जाने लगी थी। इसके बाद प्रत्यूषा को कई पॉपुलर शो में काम करने का मौका मिला। इसके बाद साल 2013 में प्रत्यूषा बनर्जी ने बिग बॉस में हिस्सा लिया जहां पर वह काफी चर्चा में रही। लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही प्रत्यूषा बनर्जी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वह अपने घर में पंखे से लटकी हुई पाई थी।
सिद्धार्थ शुक्ला
टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम कर चुके मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला भी अब हमारे बीच नहीं है। बता दे सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस-13 में नजर आए थे और उनकी जोड़ी शहनाज गिल के साथ काफी पसंद की गई थी। जब अचानक सितंबर 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर मिली तो फैंस बुरी तरह टूट गए। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री को भी सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से गहरा झटका लगा था।
स्वामी ओम
बिग बॉस-10 में स्वामी ओम का नाम काफी सुर्खियों में रहा था। इस दौरान वह अपने विवादित बयानों के लिए खूब चर्चा में रहे और उन्होंने काफी लाइम लाइट लूटी, लेकिन 3 फरवरी 2021 को वह दुनिया छोड़कर चले गए। खबरों के मुताबिक उनका आधा शरीर पैरालाइज्ड हो गया था जिसके चलते उन्होंने 63 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
सोमदास चित्तूर
सोमदास चित्तूर भी बीते साल 31 जनवरी को इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। रिपोर्ट की माने तो सोमदास चित्तूर का निधन कोरोना संक्रमण के कारण हुआ। उन्होंने बिग बॉस 2006 में हिस्सा लिया था। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण 31 जनवरी 2021 को 42 साल की उम्र में वह इस दुनिया से रुखसत हो गए।
जयश्री रमैय्या
बता दें, जयश्री रमैय्या भी इस दुनिया को छोड़ कर चली गई है। उन्होंने बिग बॉस कन्नड़-3 में जमकर धमाल मचाया था और इस दौरान उनका नाम काफी सुर्खियों में रहा था। कहा जाता है कि जयश्री रमैय्या काफी लंबे समय से डिप्रेशन का सामना कर रही थी जिससे परेशान होकर वह इस दुनिया को अलविदा कह गई।
जेड गुडी
जेड गुडी ‘बिग बॉस-2’ का हिस्सा बनी थी। इस दौरान इस शो को मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था। रिपोर्ट की मानें तो जेड गुडी कैंसर से ग्रस्त थी जिसके बाद उन्होंने साल 2009 में दुनिया को अलविदा कह दिया। जेड गुड़ी ने कैंसर की वजह से इस शो को भी बीच में ही छोड़ दिया था।