रणबीर-आलिया की शादी के मौके पर रणधीर कपूर को सता रही ऋषि कपूर की याद, बोले- चिंटू को…

अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की शादी का सभी काफी लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब सबकी इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं।
14 अप्रैल को रणबीर-आलिया विवाह के बंधन में बंध कर हमेशा हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। कपूर घराने में जश्न का माहौल है। नीतू कपूर और ऋषि कपूर के शहजादे रणबीर की शादी की रस्में वास्तु में चल रही हैं।
आपको बता दें कि शादी का जश्न कल मेहंदी सेरेमनी के साथ शुरू हो गया है। अब नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर, शाहीन भट्ट, सोनी राजदान सहित सभी लोग रणबीर कपूर के घर वास्तु में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे।
शादी में सिर्फ करीबी मित्र और परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे। इस खास मौके पर पूरा कपूर परिवार ही ऋषि कपूर को बहुत ज्यादा याद कर रहा है। वहीं रणधीर कपूर को भी अपने भाई ऋषि कपूर की बहुत याद आ रही है, जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया।
रणधीर कपूर को सता रही भाई ऋषि कपूर की याद
रणधीर कपूर ने रणबीर-आलिया की शादी के खास मौके पर एक बातचीत के दौरान यह बताया कि “हम सभी बहुत खुश हैं कि आज उनकी शादी हो रही है। यह हमारे लिए बेहद खुशी का पल है। सच कहूं तो आज हर कोई इमोशनल है।”
75 वर्षीय अभिनेता रणधीर कपूर ने आगे यह कहा कि “आज ऋषि कपूर की कमी परिवार को काफी खल रही है।” उन्होंने कहा कि “यह परिवार के लिए एक बड़ा दिन है और चिंटू को यहां होना चाहिए था। हम उसे हर दिन याद करते हैं लेकिन आज उसकी याद ज्यादा आ रही है।”
रणधीर कपूर ने बातचीत के दौरान आगे यह कहा कि “जीवन चलता रहता है। वह किसी के लिए नहीं रूकता। यह देखकर अच्छा लगा कि रणबीर और आलिया अपनी जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे यह कहा कि “काश ऋषि कपूर इस पल को देखने के लिए यहां होते। मुझे आज उसकी बहुत याद आ रही है।” आपको बता दें कि इस खास अवसर पर ऋषि कपूर का ना होना परिवार को काफी चिंतित कर रहा है। इसी वजह से सभी के सभी काफी भावुक हैं।
रणबीर-आलिया की शादी का कार्यक्रम हो चुका है शुरू
आपको बता दें कि ऋषि कपूर का सपना अपने बेटे रणबीर की शादी को देखना था। पहले 2020 में रणबीर और आलिया की शादी होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से और ऋषि कपूर के निधन की वजह से शादी पोस्टपोन हो गई। फिलहाल परिवार वाले काफी खुश हैं कि आखिरकार रणबीर और आलिया ऋषि कपूर के सपने को पूरा कर रहे हैं।
रणबीर और आलिया की शादी की रस्में वास्तु में चल रही हैं। 13 अप्रैल को ही मेहंदी की रस्म शुरू हो गई। वहीं 14 अप्रैल की सुबह हल्दी, चूड़ा और पगड़ी सेरेमनी की रस्में हुईं। आज रणबीर और आलिया विवाह के बंधन में बंध जाएंगे। मेहमान पहुंच चुके हैं। शादी में कपूर सिस्टर्स भी पहुंच चुकी हैं। शादी के बाद शाम 7:00 बजे रणबीर और आलिया मीडिया के सामने आएंगे और फोटोशूट कराएंगे।