बॉलीवुड

पति-पत्नी हुए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, शेयर की शादी की रोमांटिक तस्वीरें

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बन चुके हैं। आलिया और रणबीर की शादी हाई सिक्योरिटी के साथ पूरी की गई। वही मेहमानों को भी इस बात से एकतला कर दिया गया था कि जब तक इस कपल की शादी की सारी रस्में पूरी ना हो तब तक सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की तस्वीरें साझा ना करें। अब खुद आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर रणबीर और अपनी शादी की स्पेशल तस्वीरें शेयर की है जिसमें यह जोड़ी एक दूसरे के साथ बेहद ही खुश नजर आ रही है।

alia

आलिया ने अपने पति रणबीर संग तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “आज, अपने परिवार और दोस्तों से घिरे, घर पर… हमारी पसंदीदा जगह पर – जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए हैं -वहां हमने शादी कर ली।पिछले कुछ सालों से हमने कई यादें इकट्ठा की हैं, अब हम एक साथ और अधिक यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते … यादें जो प्यार, हंसी, चुप्पी, मूवी नाइट्स, झगड़े, प्रसन्नता से भरी हों। हमारे जीवन के इस महत्वपूर्ण समय में प्यार देने के लिए धन्यवाद। आपके इस प्यार की वजह से हमारा यह खास और भी खास बन गया। प्रेम, रणबीर और आलिया!”

alia

बता दें, रणबीर अपने पिता ऋषि कपूर को काफी मिस कर रहे थे, ऐसे में उन्होंने शादी के दौरान पिता ऋषि कपूर की तस्वीर को एक खास स्थान पर रखा गया और उनके सामने ही इस कपल ने फेरे लिए। रणबीर और आलिया ने पंजाबी रीति रिवाज से फेरे लिए हैं। बता दे शादी में करिश्मा कपूर, बबीता कपूर, रीमा जैन, करण जौहर जैसे करीबी रिश्तेदार और चुनिंदा मेहमान ही शामिल हुए। इसके अलावा रणबीर की शादी में श्लोका अंबानी और आकाश अंबानी भी पहुंचे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दे रणबीर की शादी के दौरान निर्देशक करण जौहर भावुक होते नजर आए। दरअसल, करण जौहर आलिया भट्ट को अपनी बेटी मानते हैं ऐसे में जब आलिया की विदाई हुई तो वह थोड़े मायूस दिखाई दिए। बात की जाए आलिया भट्ट के दुल्हन लुक के बारे में तो इस दौरान उन्होंने क्रीम कलर की हाथ से रंगी आइवरी ऑर्गेना साड़ी पहनी हुई थी जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थी।

वहीं अभिनेता रणबीर कपूर दुल्हन से मैचिंग ड्रेस पहने हुए थे जिसमें वह हर बार की तरह इस बार भी हैंडसम दिखाई दे रहे थे। दोनों ने शाम 7:00 बजे मीडिया के सामने शादी की बात कबूली और जमकर पोज दिए। इस दौरान रणबीर कपूर अपनी दुल्हनिया आलिया भट्ट को गोद में उठाते हुए भी नजर आए।

वहीं सोशल मीडिया पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी लगातार इस कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं। बता दे अभिनेत्री कैटरीना कैफ दीपिका पादुकोण, करण जौहर जैसे बड़े सितारों ने इस कपल को शादी की बधाई दी। करण जौहर ने आलिया और रणबीर के लिए एक खूबसूरत नोट भी लिखा। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “यह ऐसे दिन हैं जिनके लिए हम रहते हैं … जहां परिवार, प्रेम और पूर्ण भावना का सबसे सुंदर मिश्रण है … .. अभिभूत और मेरे दिल में प्यार से भरा … मेरी फेवरेट @aliaabhatt यह इतना सुंदर कदम है और मेरा प्यार और आशीर्वाद हर जगह आपके साथ जाता है… रणबीर! मैं तुमसे प्यार करता हूँ… अभी और हमेशा के लिए!तुम अब मेरे दामाद हो.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

वहीं करिश्मा कपूर ने भी इस कपल को बधाई दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इस ख़ूबसूरत जोड़ी को बधाई.. आप दोनों के जीवन में खुशहाली और बहुत कुछ होने की कामना करती हूँ।”

Related Articles

Back to top button