बेहद आलीशान हैं रितेश और जेनेलिया का घर, कमाई में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स को भी देते हैं टक्कर

मशहूर अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा को बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे पावरफुल कपल माना जाता है। यह जोड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और अक्सर अपने मस्ती भरे वीडियो शेयर करते रहते हैं। बता दें, जेनेलिया डिसूजा की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है तो वहीं इंस्टाग्राम पर रितेश देशमुख को करीब 11.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
यह जोड़ी अपनी फिल्म से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही है। बता दे रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की शादी को करीब 18 साल हो गए हैं और दोनों आज भी न्यू मैरिड कपल की तरह एक-दूसरे के साथ रहते हैं। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं जेनेलिया और रितेश देशमुख के घर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें जहां पर वे अपने परिवार के साथ आलीशान जिंदगी जीते हैं। आइए देखते हैं इस कपल के घर की इनसाइड तस्वीरें..
जुहू इलाके में रितेश देशमुख का है आलीशान बंगला
बता दें, रितेश देशमुख अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के जुहू इलाके में रहते हैं। यहां पर उनका एक आलीशान बंगला है जो किसी महल से कम नहीं है। बता दे रितेश का यह घर उन्होंने खुद डिजाइन किया हुआ है क्योंकि वहा ‘जेजे कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर’ से आर्किटेक्ट की डिग्री भी हासिल कर चुके हैं। ऐसे में उन्होंने अपने घर को बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजाया हुआ है।
बेहद यूनिक है घर का लिविंग एरिया
वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रितेश देशमुख के घर का हर कोना खूबसूरत दिखाई दे रहा है। उन्होंने अपने लिविंग एरिया को भी बेहद अच्छे से डिजाइन किया हुआ है।
वहीं दीवारों को व्हाइट कलर दिया है जिसमें खूबसूरत डिजाइन की गई है। बता दे रितेश देशमुख को पढ़ने का काफी शौक है, ऐसे में उनके कमरे में एक लाइब्रेरी भी बनी हुई है जहां पर ढेरों किताबें रखी हुई।
घर में ही मौजूद है हर सुविधा
इसके अलावा रितेश के घर में जिम, थिएटर, स्विमिंग पूल और बड़ा सा गार्डन भी है जिसकी तस्वीरें वह अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। बता दे रितेश और जेनेलिया अक्सर अपने घर की बीच वाली सीढ़ियों पर तस्वीरें लिया करते हैं। इन सीढ़ियों पर सफेद और ब्राउन रंग का मार्बल लगा हुआ है।
इसके अलावा सीढ़ियों के बीच दीवार पर रितेश देशमुख के पिता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख की एक बड़ी सी तस्वीर भी लगी हुई है जो हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है।
रितेश को है पेंटिंग्स का शौक
इसके अलावा घर की दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग्स भी लगी हुई है जो उनके घर को और भी अट्रैक्टिव बनाता है। इस कपल ने अपने घर की डिजाइन को सिंपल रखा है लेकिन ये बहुत ही यूनिक है।
बहुत कम लोग जानते हैं कि रितेश देशमुख एक बहुत अच्छे पेंटर भी है। जी हां.. पिछले साल जेनेलिया ने इंस्टाग्राम पर एक पेंटिग शेयर की थी जो रितेश देशमुख द्वारा बनाई गई हुई थी।
रितेश देशमुख का फ़िल्मी करियर
बात की जाए रितेश देशमुख के करियर के बारे में तो उन्होंने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसी फिल्म से उनकी पत्नी जेनेलिया ने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने धमाल’, ‘हाउसफुल’, ‘मस्ती’, ‘ग्रेंड मस्ती’, ‘तेरे नाल लव हो गया’, ‘जाने कहां से आई है’, ‘अलादीन’, ‘अपना सपना मनी मनी’ और ‘एक विलेन’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
रितेश ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ मराठी फिल्मों में भी काम किया है। बता दे रितेश देशमुख वर्तमान में 144 करोड की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। वह अपनी एक फिल्म के लिए करीब 4 से 5 करोड रुपए वसूलते हैं। इसके अलावा वह विज्ञापन के जरिए भी अच्छी कमाई कर लेते हैं।