
हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हम आपके है कौन’ ने रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। इस फिल्म में नजर आए हर एक किरदार को काफी पॉपुलरटी हासिल हुई। फिर चाहे वो सुपरस्टार सलमान खान और माधुरी दीक्षित हो, अनुपम खेर हो या फिर इस फिल्म में नजर आए अन्य कलाकार हो।
गौरतलब है कि इस फिल्म में सलमान खान की भाभी के किरदार में मशहूर अभिनेत्री रेणुका शहाणे आई थी और उन्हें इस किरदार के जरिए खूब सफलता हासिल हुई। इतना ही नहीं बल्कि आज भी रेणुका शहाणे को इस किरदार के लिए जाना जाता है।
आज वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक बड़ी अभिनेत्री की लिस्ट में शामिल है और हिंदी सिनेमा के साथ-साथ मराठी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी है। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं रेणुका शहाणे की लेटेस्ट तस्वीरें..
पूजा के किरदार से मशहूर हुई रेणुका
बता दें, साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में रेणुका शहाणे ने पूजा का किरदार निभाया था। इस फिल्म में वह अभिनेता मोहनीश बहल की पत्नी के किरदार में नजर आई थी, वहीं सलमान खान की भाभी बनी थी।
इसके अलावा उनकी बहन का किरदार मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने निभाया था। रेणुका शहाणे बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी अभिनेत्री है जिन्हे अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। उनकी फिल्म लाइफ के साथ-साथ हमेशा ही उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रही है।
रेणुका ने रचाई दो शादियां
बता दें, रेणुका शहाणे ने मराठी थिएटर में काम करने के दौरान डायरेक्टर विजय केनकरे से शादी रचाई थी। हालांकि इन दोनों का रिश्ता कोई खास नहीं चल सका। इसके बाद उनकी दूसरी शादी आशुतोष राणा के साथ हुई। कहा जाता है कि आशुतोष राणा पहली नजर में ही रेणुका को प्यार करने लगे थे।
रिपोर्ट की माने तो इन दोनों की पहली मुलाकात हंसल मेहता की फिल्म ‘जयते’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच कई बार फोन पर बात हुई और फिर यह दोनों एक दूसरे से मिलने-जुलने लगे।
बता दे आशुतोष राणा रेणुका शहाणे से करीब 4 साल छोटे हैं, हालांकि इन सब बातों से इतर उन्होंने 25 मई साल 2001 को शादी रचा ली। बता दे अब यह दोनों 2 बच्चों के माता-पिता है जिनका नाम शौर्यमन राणा और सत्येंद्र राणा है। रेणुका अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रही है।
पहले से काफी बदला चुकी है रेणुका
बता दें, फिल्मों में काम करने के साथ-साथ रेणुका ने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। अब वह पहले से काफी बदल चुकी है हालांकि उनकी एक्टिंग में कोई बदलाव नहीं आया।
आज भी वह अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है। रेणुका शहाणे सोशल मीडिया का कम इस्तेमाल करती है हालांकि फिर भी अक्सर उनकी खूबसूरत तस्वीरें वायरल होती रहती है।