बुजुर्ग दंपत्ति के लिए मासूम बच्चे ने किया दिल छू लेने वाला काम, यह तस्वीर जीत लेगी आपका दिल

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई तस्वीर वायरल हो रहती है। इनमें से कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जो काफी भावुक कर देने वाली होती हैं। वहीं कुछ तस्वीरें हर किसी का दिल जीत लेती हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही।
इस तस्वीर को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है, जो आपका भी दिल जीत लेगी। इस तस्वीर में एक छोटा सा मासूम बच्चा दिल छू लेने वाला काम करता दिखाई दे रहा है।
आखिर इस तस्वीर में ऐसा क्या है?
ऐसा कहा जाता है कि दयालुता का उम्र से कोई भी संबंध नहीं होता है। बच्चा हो या बुजुर्ग, दयालुता का गुण किसी के भी अंदर आ सकता है। बस इंसान के भीतर दयालुता का गुण खुद उत्पन्न होना चाहिए। इन दिनों कुछ एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जो दयालुता का एक खूबसूरत उदाहरण पेश कर रही है। हाल ही में आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने इस तस्वीर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किया है।
आप सभी लोग इस तस्वीर में देख सकते हैं कि एक स्कूल का बच्चा सड़क के किनारे फुटपाथ पर प्यासे बैठे बुजुर्ग दंपत्ति की बोतल में पानी डालता हुआ नजर आ रहा है। इस तस्वीर में सबसे खास बात यह है कि बच्चा अपनी बोतल से बचा पानी उन प्यासे बुजुर्ग दंपति के बोतल में डालता हुआ दिख रहा है, जिससे उनकी प्यास बुझ सके।
जब यह बच्चा अपनी बोतल से बुजुर्ग दंपति को पानी पिला रहा था, तो किसी राह चलते शख्स ने यह तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली और उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया और यह तस्वीर देखते ही देखते इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो गई।
तस्वीर शेयर करते हुए लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन
इंटरनेट पर यह खूबसूरत तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वहीं आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा है। उन्होंने यह लिखा है कि “नफरत सिखाई जाती है, दया स्वाभाविक है।” हालांकि, यह तस्वीर भारत के किस राज्य की है इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन ट्विटर पर यह तस्वीर जैसे ही साझा की गई, वैसे ही वायरल हो गई और लोग इस तस्वीर पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
जैसा कि आप सभी लोग यह तस्वीर देख सकते हैं। भले ही आपको यह तस्वीर साधारण सी लग रही हो परंतु यह साधारण सी तस्वीर एक हजार शब्दों के बराबर है। यह तस्वीर हर किसी का दिल जीत रही है। इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस मासूम छोटे बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इस तस्वीर ने लोगों का दिल छू लिया
आपको बता दें कि इस तस्वीर को हजारों लोगों द्वारा लाइक्स किया जा चुका है। वहीं 1800 से भी ज्यादा लोगों ने पोस्ट को रिट्वीट किया है। इसके साथ ही लोग कमेंट सेक्शन में इस बच्चे की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूज़र ने बच्चे की दयालुता की तारीफ करते हुए लिखा कि “इतने छोटे शरीर में इतना बड़ा दिल।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा “मासूम बच्चे की कमाल की सोच और सराहनीय हावभाव।”
वहीं आरपी गुप्ता नाम के ट्विटर यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि “जो लोग निरीह निर्दोष प्राणी को मारकर जश्न मनाते है, उनके मन में ऐसे दया भाव कभी नहीं आते है, प्रकृति के दृष्टिकोण में प्राणी तो प्राणी है, चाहे वह मनुष्य या पक्षी या पशु या वायरस के रूप में हो, ये तो हम मानव अपनी स्वार्थी सोच को, मान्यताओं की आड़ में उनके प्रति आचरण निर्धारित करते है।”