बॉलीवुड

वरुण धवन के साथ कानपुर में मचा ‘बवाल’, बिना हेलमेट दौड़ाई बुलेट तो कटा चालान

साल 2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मशहूर अभिनेता वरुण धवन अब तक कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं। वरुण धवन अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहते हैं। लेकिन इसी बीच हाल ही में वह फिल्म के लिए नहीं बल्कि ट्रैफिक नियम उल्लंघन के लिए सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, हाल ही में वरुण धवन ने ट्रैफिक नियम तोड़ दिए जिसके चलते उन पर कार्यवाही की जा रही है। रिपोर्ट की मानें तो बुधवार को वरुण धवन ने पी रोड बाजार की सड़कों पर अपनी बुलेट दौड़ाई जिसके चलते उन पर कार्यवाही की गई। आइए जानते वरुण धवन से जुड़ी यह वायरल खबर क्या है?

varun dhawan

फिल्म ‘बवाल’ की शूटिंग के दौरान हुआ बवाल
दरअसल, वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बवाल’ की शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में वह कानपुर पहुंचे हुए हैं और यहां पर एक बाइक सीन शूट किया गया। शूटिंग के दौरान वरुण धवन ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। बिना हेलमेट के वह बुलेट चलाते हुए नजर आए। इस दौरान वरुण धवन ने ब्लू कलर की शर्ट और ब्लैक पेंट पहनी हुई थी।

varun dhawan

साथ ही उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गॉगल से भी लगाया हुआ था, लेकिन उन्होंने इस दौरान हेलमेट नहीं पहना। इसी से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। धीरे-धीरे यह मामला पुलिस तक पहुंच गया और पुलिस ने वरुण धवन के खिलाफ ही चालान जारी कर दिया।  इतना ही नहीं बल्कि वरुण को इस मामले में नोटिस भी भेजा गया है।

varun dhawan

इस मामले में पुलिस का बयान
इस मामले में कानपुर के ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि, “अगर किसी ने भी नियमों का उल्लंघन किया है, उस पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।” उन्होंने कहा कि, “बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर पर चालान काट दिया है। इसका कारण हेलमेट ना पहनना है। एक जानकारी यह भी मिली है कि नंबर प्लेट ने ट्रैफिक पुलिस की गाइडलाइन्स का उल्लंघन किया था। अगर नियमों का उल्लंघन हुआ तो एक और चालान काटा जाएगा।”

varun dhawan

नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही बवाल
बता दे वरुण धवन की इस फिल्म की शूटिंग कानपुर के अलग-अलग इलाकों में चल रही है। रिपोर्ट की मानें तो वरुण इस फिल्म में टीचर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। बता दे यह फिल्म प्रोडक्शन साजिद नाडियावाला अपने बैनर के तले बना रहे हैं। वहीं इसका डायरेक्शन फिल्म ‘दंगल’ के मशहूर डायरेक्टर नितेश तिवारी द्वारा किया जा रहा है।

varun dhawan

बवाल के अलावा इन फिल्मों में नजर आएंगे वरुण धवन
बता दे वरुण धवन ‘बवाल’ फिल्म के अलावा ‘भेड़िया’ और ‘जुग जुग जियो’ में भी नजर आने वाले हैं। वरुण अब तक ‘कुली नंबर वन’, ‘दिलवाले’, ‘एबीसीडी-3’, ‘कलंक’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘हम्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘जुड़वा-2’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।

varun dhawan

Related Articles

Back to top button