शादी के तुरंत बाद ‘हुनरबाज’ के सेट पर पहुंचे आलिया-रणबीर, सरप्राइज़ देख हैरान हुई नीतू कपूर

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। शादी के बाद से ही इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुकी है और लगातार नई-नई तस्वीरें सामने आ रही है। इतना ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ चारों तरफ से रणबीर-आलिया को शादी की बधाई मिल रही है।
वही मीडिया वाले रणबीर-आलिया की शादी से जुड़ी छोटी से छोटी खबर फैंस तक पहुंचा रहे हैं। इसी बीच रणबीर और आलिया टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर डांस शो ‘हुनरबाज: देश की शान’ में पहुंचे। शादी के बाद पहली बार रणबीर और आलिया को इस तरह से देखकर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर दंग रह गई। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। तो आइए देखते हैं वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है?
डांस दीवाने जूनियर के प्रमोशन में जुटी है नीतू कपूर
गौरतलब है कि, नीतू कपूर इन दिनों ‘डांस दीवाने जूनियर’ में जज की भूमिका निभाने वाली है। इसी शो के प्रमोशन में नीतू लगातार जुटी हुई है। उन्होंने अपने बेटे रणबीर की शादी के दौरान भी ब्रेक नहीं लिया और वह लगातार काम करती रही। बता दे रणबीर की शादी के एक दिन पहले भी नीतू कपूर ‘डांस दीवाने जूनियर’ का प्रमोशन करती नजर आई थी। अब इसी बीच में वह पॉपुलर शो ‘हुनरबाज’ के सेट पर अपने शो का प्रमोशन करने पहुंची, जहां पर उन्होंने शो को होस्ट कर रही भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ जमकर मस्ती की।
शो पर बेटे की शादी की ख़ुशी में जमकर नाची नीतू कपूर
बता दें, नीतू कपूर के साथ मशहूर निर्देशक करण जौहर भी नजर आए। इसके अलावा मिथुन चक्रवर्ती भी दिखाई दिए। लेकिन इसी बीच अचानक स्टेज पर रणबीर कपूर और आलिया भी आ जाते हैं जिन्हें देखकर नीतू कपूर शॉक्ड रह जाती है। इससे जुड़ा प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हर्ष लिंबाचिया भारती से कहते हैं, “तुझे नहीं लग रहा आज करण सर और नीतू जी थोड़े थके-थके लग रहे हैं।”
इसके बाद भारती कहती हुई नजर आ रही है कि, “बारात का एक माहौल जो वहां हुआ है वो एक बार हम यहां सेलिब्रेट कर के अपनी भड़ास निकालना चाहते हैं ताकी हम कह सकें कि देश की सबसे बड़ी शादी में हम भी आए थे।” आगे भारती सिंह ये भी बताती है कि, ‘”नीतू मैम हमारे साथ रणबीर और आलिया भी हैं यहां पर.”
आलिया-रणबीर भी हुए शामिल
इन सब बातों के बाद सभी लोग बारात के जश्न के लिए तैयार हो जाते हैं और फिर अचानक से नीतू कपूर के सामने बेटे रणबीर और बहू आलिया का पोस्टर आता है जिसे देखकर वह हैरान रह जाती है और फिर अचानक हंसने लगती है। बता दें इसके बाद सेट पर बारात जैसा माहौल देखने को मिला और हर किसी ने आलिया रणबीर की शादी की खुशी में जमकर डांस किया।
View this post on Instagram
शादी के बाद इस फिल्म में नजर आएँगे रणबीर-आलिया
बता दें 14 अप्रैल को आलिया और रणबीर शादी के बंधन में बंधे। इस दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कुछ चुनिंदा सितारे शामिल हुए। इसके अलावा भट्ट परिवार और कपूर खानदान शामिल हुआ। दोनों की शादी सीक्रेट तरीके से रखने की कोशिश की गई। इसके बाद शाम 7:00 बजे आलिया और रणबीर खुद मीडिया के सामने आए।
बता दे आलिया-रणबीर जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मा शास्त्र’ में नजर आने वाले हैं। रणबीर और आलिया की ये पहली फिल्म होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री मोनी रॉय भी अहम किरदार में नजर आने वाली है। शादी के बाद रणबीर और आलिया को एक साथ फिल्म में देखना फैंस के लिए उत्साह जनक रहेगा।