बॉलीवुड

क्या है अमिताभ बच्चन की इस ‘फेमली फोटो’ में जो लगातार हो रही वायरल, जानें इसके पीछे की वजह?

हिंदी सिनेमा के ‘महानायक’ कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन को भला कौन नहीं जानता। अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और वह 79 साल की उम्र में भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव है और अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। ऐसे में अमिताभ बच्चन आए दिन सुर्खियों में रहते है। वही उनका परिवार भी अक्सर चर्चा में रहता है। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन के परिवार से जुड़े सदस्य बॉलीवुड इंडस्ट्री से खास नाता रखते हैं।

फिर चाहे उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन हो या फिर उनके बेटे अभिषेक बच्चन हो या फिर उनकी पत्नी जया बच्चन। उनके घर में सारे लोग बॉलीवुड इंडस्ट्री के अहम सितारे हैं। ऐसे में आए दिन उनके घर से जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। इसी बीच अमिताभ बच्चन की एक फैमिली फोटो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस भी इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं। आइए देखते हैं आखिर इस तस्वीर में ऐसा क्या है?

amitabh bachchan

वायरल हुई बच्चन परिवार की फेमली फोटो
गौरतलब है कि, अमिताभ बच्चन भी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। कभी वह अपनी नातिन नव्य नवेली नंदा के साथ तस्वीर शेयर करते तो कभी वह अपनी पोती आराध्या बच्चन के साथ मस्ती भरे अंदाज में नजर आते हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या के साथ भी तस्वीरें शेयर करना पसंद करते हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन के घर की तस्वीर वायरल हुई है जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं।

बेटा-बहू और नाती-पोती एक साथ आए नजर
तस्वीर में अमिताभ बच्चन के घर के एक-एक सदस्यों को देखा जा सकता है। इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन उनकी बेटी श्वेता नंदा, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या बच्चन, आराध्या बच्चन, नव्या नवेली नंदा, अगस्त्य नंदा नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा श्वेता बच्चन के बच्चे हैं। ज्यादातर वह अपने नाना नानी के घर ही स्पॉट किए जाते हैं। वहीं अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या अब बड़ी हो गई है और वह हार्ट बनाते हुए क्यूट सा पोज दे रही है जिस पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं।


यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर लगातार यूजर्स कमेंट कर बच्चन परिवार की तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए इस तस्वीर को ‘परफेक्ट फैमिली फोटो’ बताया है। इसके अलावा दूसरे यूजर ने कहा कि, “बॉलीवुड के कुछ सो कॉल्ड लोगों को बच्चन परिवार से सीखना चाहिए कि डाउन टू अर्थ कैसे रहा जाता है।”

amitabh bachchan

अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फ़िल्में
बात की जाए अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट के बारे में तो उनके पास आयन मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मा शास्त्र’ है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा अभिनेत्री मौनी रॉय भी इस फिल्म में विलेन के किरदार में दिखाई। इसके अलावा भी अमिताभ बच्चन के खाते में ‘द इंटर्न’, ‘गुडबाय’, ‘ऊंचाई’ और ‘मेडे’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

amitabh bachchan

इसके अलावा बात की जाए अभिषेक बच्चन के बारे में तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘दसवीं’ रिलीज हुई। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया।

Related Articles

Back to top button