बेहद यूनिक है गुरमीत और देबिना की बेटी का नाम, प्यारी सी तस्वीर शेयर कर किया अनाउसमेंट

टीवी दुनिया की पॉपुलर जोड़ी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी हाल ही में एक बेटी की माता पिता बने हैं। बेटी के आने से कपल के घर में खुशियों का माहौल है और सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ इस कपल को बधाई मिल रही है। बता दे शादी के 11 साल बाद गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी माता पिता बने हैं। ऐसे में उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।
अब इस कपल ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी नन्ही सी परी को नाम भी दे दिया है। देबिना और गुरमीत ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ बेटी का नाम भी शेयर किया है। तो आइए जानते हैं गुरमीत और देबिना ने अपनी इस नन्ही सी बच्ची का नाम क्या रखा?
गुपचुप तरीके से रचाई थी शादी
सबसे पहले तो हम आपको यह बता दे कि, गुरमीत चौधरी ने साल 2006 में देबिना बनर्जी के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। इसके बाद साल 2011 में उन्होंने एक बार फिर शादी रचाई जिसमें टीवी दुनिया से जुड़े कई सेलेब्स शामिल हुए थे। शादी के 11 साल बाद गुरमीत और देबिना के घर 3 अप्रैल साल 2020 में बेटी का स्वागत हुआ और उन्होंने 4 अप्रैल को अपने फैंस के साथ इस खुशखबरी को साझा किया। एक वीडियो को शेयर करते हुए गुरमीत ने कैप्शन में लिखा था कि, “अत्यंत कृतज्ञता के साथ हम अपनी “बेबी गर्ल” का इस दुनिया में स्वागत करते हैं। 3.4.2022। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। प्यार और आभार। गुरमीत और देबिना।”
क्या रखा अपनी नन्ही परी का नाम?
गुरमीत और देबिना ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी इस नन्ही सी बेटी का नाम लियाना चौधरी रखा है। कपल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर बेटी के नाम का ऐलान किया है और कैप्शन में लिखा कि, “हैलो सोशल मीडिया वर्ल्ड हमने अपनी बेटी का नाम लियाना रखा है। हमारी प्यारी बेटी लियाना का इंस्टाग्राम पर स्वागत है।”
View this post on Instagram
इससे पहले गुरमीत और देबिना ने कहा था कि, “हमें एक अक्षर मिला है और हमें उस अक्षर से शुरू होने वाले बच्चों के नामों के बारे में सोचना है। जिसके बाद उन्होंने अपने हाथों से एल की शेप बनाई। हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि एल से कोई नाम बताएं जिसका संस्कृत में अच्छा मीनिंग हो।”
बता दें, हाल ही में देबिना ने छठ पूजा भी की। इसकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि, “बेबी के आने के छठे दिन की पूजा पूरी फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया। दरअसल, जब पूरी फैमिली साथ हो तो, हर दिन एक सेलिब्रेशन होता है और अब हमारी फैमिली में मेरी छोटी बेटी भी एक एडीशनल मेंबर हो गई है।”
View this post on Instagram
वहीं गुरमीत ने बताया कि, “मुझे हमेशा से बच्चे पसंद हैं, लेकिन अपने बच्चे को देखकर हम दोनों के लिए खुशी का एक अलग स्तर था। मैं अपनी बेटी के लिए हीरो बनना चाहता हूं। लोग मुझसे बाप-बेटी के संबंध के बारे में बात करते रहे हैं और मैं अब इसे महसूस कर रहा हूं। मैं पूरे समय मुस्कुराता रहा।”