बॉलीवुड

फ़िल्मी दुनिया से कोसों दूर रहती हैं जया बच्चन की बहन रीता, पति कई फिल्मों में कर चुके हैं काम

हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री जया बच्चन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। जया बच्चन ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया है। भले ही जया बच्चन इन दिनों फिल्मी दुनिया में कम एक्टिव है लेकिन आए दिन वह चर्चा में रहती है। लेकिन जया बच्चन की बहनें लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करती।

जी हां.. जया बच्चन के अलावा उनकी दो और बहने हैं जिनका नाम नीता भादुड़ी और रीता भादुरी है लेकिन दोनों ही लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है। हालांकि जया के बहनोई फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने कलाकार है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम भी किया। आइए जानते हैं जया बच्चन की बहन रीता भादुड़ी के बारे में..

jaya and amitabh

जया बच्चन (भादुड़ी) का करियर

सबसे पहले तो हम आपको यह बताना चाहेंगे कि जया बच्चन ने साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुड्डी’ के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘शोले’, ‘अभिमान’, ‘सिलसिला’, ‘चुपके-चुपके’ और ‘जंजीर’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है।

वहीं अमिताभ बच्चन के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई और इसके बाद इन दोनों ने शादी रचा ली और ये फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े नाम बन गए। आए दिन अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की चर्चा होती रहती है लेकिन जया बच्चन का परिवार लाइमलाइट से दूर रहता है।

jaya and amitabh

कौन है जया बच्चन की बहन रीता

बता दें, जया बच्चन की बहन रीता भादुड़ी ने मशहूर अभिनेता राजीव वर्मा के साथ शादी रचाई है। जी हां..राजीव वर्मा को आपने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में देखा होगा। इस फिल्म में वह सलमान खान के पिता के किरदार में नजर आए थे।

एक इंटरव्यू के दौरान राजीव वर्मा ने कहा था कि, “जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की तो मेरी उम्र 38 साल की थी। अब ऐसे में कोई भी डायरेक्टर मुझे हीरो तो बनाएगा नहीं। बनूंगा तो पिता ही। सलमान मेरे सामने बिल्कुल बच्चा था।”

jaya and amitabh

इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। रिपोर्ट की मानें तो रीता और राजीव वर्मा की लव मैरिज थी। इन दोनों की पहली मुलाकात भोपाल थिएटर में हुई थी। कहा जाता है कि रीता और राजीव भोपाल थियेटर में एक साथ काम किया करते थे। इसी दौरान इनके बीच प्यार हुआ और फिर इन्होंने शादी रचा ली।

jaya bachchan

रीता को नहीं फ़िल्मी दुनिया से लगाव

बता दें, अपने पति राजीव वर्मा और बहन जया की तरह रीता को फिल्मी दुनिया से कोई खास लगाव नहीं है। वह अपने बच्चों के साथ बड़ी खुशहाल जिंदगी जी रही है। बता दे रीता वर्मा और राजीव वर्मा भोपाल थियेटर और होटल सरल ग्रुप के मालिक हैं। रीता अपनी बहन जया बच्चन के साथ बेहद ही खास बॉन्डिंग रखती है और वह खास मौके पर जया से मिलने के लिए मुंबई भी आती है।

jaya and amitabh

वहीं जया बच्चन खुद भोपाल आती रहती हैं। इतना ही नहीं बल्कि रीता वर्मा का रिश्ता अपने जीजा जी अमिताभ बच्चन से भी काफी अच्छा है। बता दे पिछले दिनों ही बच्चन परिवार भोपाल में जया बच्चन की मां का जन्मदिन सेलिब्रेट करने पहुंचे थे, तब सोशल मीडिया पर इस परिवार की तस्वीरें काफी सुर्खियों में रही थी।

अच्छे स्वाभाव के है जीजाजी- रीता वर्मा

jaya bachchan

अपने जीजा जी की तारीफ करते हुए रीता ने कहा था कि, “अमिताभ बच्चन बेहद नरम स्वभाव के हैं। वहीं, जया दीदी थोड़ कठोर हैं। अमिताभ बच्चन को गुस्सा बहुत कम आता है। एक बार हमारा पूरा परिवार गाड़ी से कहीं जा रहा था और ड्राइवर बहुत तेज गाड़ी चला रहा था। अमिताभ ने उसी समय गाड़ी रुकवाकर ड्राइवर को धीमे कार चलाने के लिए कहा था। उस दौरान पहली बार मैंने उन्हें थोड़ा नाराज़ देखा था।”

Related Articles

Back to top button