असल जिंदगी में बेहद हसीन है KGF-2 फेम यश की पत्नी राधिका, अभिनेता ने दो बार रचाई शादी

साउथ इंडस्ट्री के रॉकिंग स्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। हर तरफ इस फिल्म की चर्चा हो रही है, वहीं फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है और हाउसफुल जा रहे हैं। इस फिल्म के माध्यम से यश को काफी बड़ी सफलता हाथ लगी है और आज वह फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जा रहे हैं।
हालांकि जिस तरह वह पर्दे पर खूंखार किरदार में नजर आ रहे हैं इसके इतर वह असल जिंदगी में बेहद ही सहज स्वाभाव के इंसान हैं। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं यश की पत्नी राधिका पंडित के बारे में जो ख़ूबसूरती में बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों को भी मात देती है। आइए जानते हैं यश की फैमिली के बारे में..
आज भी बस चलाते हैं यश के पिता
बहुत कम लोग जानते हैं कि इतने बड़े सुपरस्टार होने के बावजूद यश के पिता बस चलाते हैं। दरअसल, उनका कहना है कि बस चलाने के दौरान ही उनका बेटा सुपरस्टार बना। ऐसे में वह अपना काम नहीं छोड़ सकते।
एक इंटरव्यू के दौरान खुद एसएस राजामौली जैसे बड़े डायरेक्टर ने इस बात का खुलासा किया था कि, यश के पिता अभी भी बस चलाते हैं। उन्होंने बताया था कि, “मैं इस बात से हैरान हूं कि यश के पिता एक बस ड्राइवर हैं। मेरे लिया, यश से ज्यादा उनके पिता एक बड़े स्टार हैं।”
छोटे पर्दे से शुरू हुआ था यश का करियर
बता दें, यश ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘नंदगोकुला’ से की थी। इसके बाद उन्हें साल 2008 में फिल्म ‘मोग्गिनी मनसु’ में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री के रूप में राधिका पंडित नजर आई थी। राधिका पंडित वर्तमान में यश की पत्नी है।
जी हां.. यश ने राधिका के साथ पहली बार काम किया था और वह पहली बार में उन्हें दिल दे बैठे थे। इसके बाद उन्होंने फैसला कर लिया था कि, वह राधिका पंडित को ही अपनी पत्नी बनाएंगे। इसके बाद यश और राधिका ने करीब 4 फिल्मों में एक साथ काम किया और दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई। काम करने के साथ-साथ इनके बीच प्यार भी पनपने लगे और फिर इन दोनों ने शादी रचा ली।
गोवा में हुई थी दोनों की शादी
बता दें, यश और राधिका ने 12 अगस्त साल 2016 को गोवा में शादी रचाई थी। इसके अलावा इस कपल ने 9 दिसंबर साल 2016 को बेंगलुरु में भी शादी रचाई थी। इसके बाद इन्होंने ग्रैंड रिसेप्शन दिया जिसमें कई पॉपुलर सितारे शामिल हुए थे। फिर साल 2018 में राधिका ने बेटी आयरा को जन्म दिया।
इसके बाद साल 2019 में उनके घर बेटे यथर्व का जन्म हुआ। राधिका और यश अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश है। बता दें, यश की पत्नी राधिका बेहद ही खूबसूरत है। वह असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश और फैशनबल है। उनके आगे बॉलीवुड अभिनेत्रयां भी फीकी लगती है।
KGF-2 की सफलता के बाद फेमली संग घूमने निकले यश
इन दिनों यश अपनी फिल्म केजीएफ-2 की सफलता का आनंद ले रहे हैं। वह अपनी फैमिली के साथ घूमने के लिए गए हैं जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने हीरो की सादगी की तारीफ़ की।
View this post on Instagram
उसने कमेंट करते हुए लिखा कि, “इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर देने के बाद अब इस तरह चिल कर रहे हैं, जैसे कुछ नहीं हुआ।” वही एक यूजर ने लिखा कि, “कंप्लीट फैमिली मैन” बता दें, KGF-2 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब तक इस फिल्म ने करीब 600 से ज्यादा करोड़ कमा लिए हैं। हिंदी वर्जन में इसने 200 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर ली है और यह कमाई लगातार जारी है।