आलिया नहीं ये एक्ट्रेस बनने वाली थी कपूर खानदान की बहू, करीना ने तो सरेआम कह दिया था भाभी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर ने हाल ही में अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ शादी रचाई। इस कपल ने 14 अप्रैल साल 2022 को अपने परिवार और चंद मेहमानों के बीच पंजाबी रीति रिवाज से फेरे लिए। बता दे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने करीब 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया था।
इसके बाद ही उन्होंने शादी के बंधन में बनने का फैसला किया। हालांकि आलिया भट्ट रणबीर कपूर का पहला प्यार नहीं है। जी हां.. रणबीर कपूर इससे पहले मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ को डेट कर चुके हैं। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की प्रेम कहानी के बारे..
दीपिका पादुकोण से रहा अफेयर
बता दें कि, अपने करियर की शुरुआत के दौरान रणबीर कपूर ने काफी लंबे समय तक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को डेट किया। यह दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे और कई बार एक दूसरे के साथ देखे जा चुके थे। वहीं फैंस भी इस जोड़ी को खूब पसंद करते थे।
लेकिन इसी बीच रणबीर कपूर मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ को दिल दे बैठे। कहा जाता है कि कैटरीना कैफ की वजह से रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का रिश्ता टूट गया था। दीपिका फिर हमेशा के लिए रणबीर से अलग हो गई। वहीं रणबीर कपूर कैटरीना कैफ के पास आ गए।
6 साल तक किया कैटरीना को डेट
कहा जाता है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर का रिश्ता काफी चर्चा में रहा। बता दें, कैटरीना और रणबीर की पहली मुलाकात फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद ही इन दोनों ने डेट करना शुरू किया था।
हर कोई ये समझने लगा था कि कैटरीना कैफ जल्दी कपूर खानदान की बहू बन जाएगी। दोनों को कई बार हाथों में हाथ लिए स्पॉट किया जा चुका था। इतना ही नहीं बल्कि रणबीर कपूर की बहन और इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान भी कैटरीना को अपनी भाभी मान चुकी थी।
करीना ने सरेआम कैटरीना को बोला था भाभी
जी हां.. करीना जब अपने भाई रणबीर कपूर के साथ पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची थी तो उन्होंने यहां पर कैटरीना को अपनी भाभी बता दिया था। दरअसल करण ने करीना से पूछा था कि, वह कौन सी एक्ट्रेस हैं जिसके साथ करीना को अगर रोमांटिक होना पड़े तो उन्हें दिक्कत नहीं होगी?
इसके जवाब में करीना ने कहा था कि, “अगर ऐसा हो तो मैं अपनी होने वाली भाभी कैटरीना संग ज्यादा सहज रहूंगी।” बता दें, करीना की यह बात सुनकर करण जौहर दंग रह गए थे, वही रणबीर कपूर के चेहरे पर हल्की सी स्माइल आ गई थी जिससे यह साफ नजर आ रहा था कि यह दोनों जल्द ही शादी रचा सकते हैं।
अचानक टूट गया दोनों का रिश्ता
बता दें, 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अचानक मीडिया में रणबीर और कैटरीना की अनबन की खबरें आना शुरू हो गई। इसके कुछ दिनों बाद ही इन दोनों का ब्रेकअप हो गया।
रणबीर से अलग होने के बाद कैटरीना ने जहां अभिनेता विक्की कौशल के साथ शादी रचा ली तो वही हाल ही में रणबीर भी मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट के संग शादी के बंधन में बंध गए। दिलचस्प बात यह है कि आलिया भट्ट कैटरीना कैफ की बेस्ट फ्रेंड है। वहीं दीपिका पादुकोण से भी उनकी काफी अच्छी दोस्ती है।