जब अपनी गर्लफ्रेंड के खातिर पापा ऋषि कपूर से झगड़ा कर बैठे थे रणबीर कपूर, छोड़ दिया था घर

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस कपल की शादी में भट्ट और कपूर खानदान शामिल हुआ जिन्होंने जमकर मस्ती की और हर एक लम्हे को जमकर एंजॉय किया। ऐसे में हर तरफ ऋषि कपूर की कमी खल रही थी।
गौरतलब है कि ऋषि कपूर हमेशा अपने बेटे रणबीर कपूर की शादी देखना चाहते थे, लेकिन इसी बीच वह दुनिया छोड़कर चले गए। हालाँकि, भले ही ऋषि कपूर शारारिक रूप से अपने बेटी की शादी में मौजूद नहीं थे लेकिन उनकी एक तस्वीर हमेशा रणबीर और आलिया के सामने रही और पूरी शादी ऋषि जी की तस्वीर के सामने ही की गई।
इससे जुड़ी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी। वहीं रणबीर कपूर अपने पिता की तस्वीर हाथ में लिए हुए भावुक नजर आए थे। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर से नाराज होकर घर छोड़ कर चले गए थे और दोनों के बीच यह नाराजगी काफी लंबी चली थी। आइए जानते हैं बाप-बेटे के बीच ऐसा क्या हुआ था जिसके चलते इनके रिश्ते में खटास आ गई थी?
पिता से नाराज होकर रणबीर ने छोड़ दिया था घर
जैसा कि कपूर परिवार बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक सबसे बड़ा परिवार है और इससे जुड़े ज्यादातर सदस्य बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान रखते हैं। कपूर खानदान से जुड़ी छोटी से छोटी बात चर्चा का विषय बन जाती है। ऐसे में जब रणबीर ने अपना घर छोड़ा तो यह खबर काफी चर्चा में रही। दरअसल, रणबीर ने कैटरीना कैफ को करीब 6 साल तक डेट किया था और वह कैटरीना कैफ से बेइंतहा मोहब्बत करते थे।
कैटरीना के लिए कुछ भी करने को तैयार थे रणबीर
रिपोर्ट की माने तो रणबीर कपूर कैटरीना के लिए सब कुछ छोड़ने को तैयार थे। हालांकि ऋषि कपूर इस रिश्ते से खुश नहीं थे। कहा जाता है कि ऋषि कपूर को रणबीर और कैटरीना की जोड़ी पसंद नहीं थी और इसके चलते दोनों बाप-बेटे के बीच मनमुटाव पैदा हो गया था। इतना ही नहीं बल्कि दोनों के बीच इतनी दूरियां आ गई थी कि रणबीर ने गुस्से में घर छोड़ दिया था।
पिता को छोड़ते ही कैटरीना संग भी झगड़ा कर बैठे थे रणबीर
रिपोर्ट की मानें तो रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के सेट पर मिले थे और यहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई। दरअसल इस फिल्म के रिलीज होने के बाद फैंस को यह जोड़ी खूब पसंद आई। ऐसे में रणबीर और कैटरीना भी निजी जिंदगी में एक दूसरे के करीब आ गए और फिर दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि ऋषि कपूर को कैटरीना और रणबीर का रिश्ता पसंद नहीं था।
वहीं रणबीर कपूर कैटरीना को बहुत प्यार करते थे, ऐसे में वह उन्हें छोड़ना नहीं चाहते थे। ऐसे में ऋषि और रणबीर कपूर के बीच में अनबन होने लगी तो गुस्से में रणबीर ने कैटरीना के लिए अपना घर छोड़ दिया था और उनके साथ अलग रहने लगे थे। एक रिपोर्ट की मानें तो कैटरीना और रणबीर करीब 6 साल तक लिव-इन में रहे थे, लेकिन फिर इन दोनों के बीच भी अनबन होने लगी।
ऋषि जी ने खुद कबुल की थी ये बात
एक इंटरव्यू के दौरान खुद ऋषि कपूर ने इस बात से पर्दा उठाया था कि एक बार रणबीर सच में घर छोड़ कर चले गए थे, हालांकि जब रणबीर अपने घर से अलग हो गए तो उन्हें एहसास हुआ कि, वह अपने परिवार वालों के बिना नहीं रह सकते। वहीं कैटरीना के साथ भी उनके रिश्ते बिगड़ने लगे थे और फिर धीरे-धीरे अचानक इन दोनों का रिश्ता टूट गया।
ऐसे में वापस रणबीर अपने घर आ गए। हालाँकि, रणबीर के घर छोड़ने की असली वजह किसी को नहीं पता। इसके पीछे सिर्फ कयास लगाए गए थे। बता दें, ऋषि कपूर 30 अप्रैल 2020 को इस दुनिया से रुखसत हो गए। वह काफी लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।