
साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर टी रामा राव का निधन हो गया है। उन्होंने चेन्नई में 84 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। कहा जा रहा है कि टी रामा राव काफी लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। ऐसे में कई दिनों से उनका इलाज चेन्नई के एक निजी अस्पताल में चल रहा था लेकिन 20 अप्रैल को दुनिया छोड़कर चले गए। उनके परिवार वालों ने स्टेटमेंट जारी कर निधन की खबर फैंस को दी।
टी रामा राव का फ़िल्मी करियर
बता दें, टी रामा राव ने साल 1966 से लेकर साल 2000 के बीच कई हिंदी और तेलुगू फिल्मों का निर्देशन किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अपने चचेरे भाई प्रकाश राव के साथ बतौर सहायक निर्देशक के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने साल 1977 में आई फिल्म ‘यमगोला’ के जरिए काफी सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने लोकप्रिय तेलुगू ‘अनुराग देवता’, ‘पचानी कपूराम’, ‘जीवंत तरंगल’ जैसी कई फिल्मों को डायरेक्ट किया।
रामाराव के परिवार वालों ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि, “हमें ये बताते हुए दुख हो रहा है कि टी रामा राव अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका अंतिम संस्कार बुधवार शाम को ही चेन्नई में किया जाएगा।” बता दें, उनका पूरा नाम तातिनेनी रामा राव था। टी रामा राव ने अपने करियर में करीब 70 हिंदी फ़िल्में और कई सारी तेलुगु फ़िल्में बनाई थी।
साउथ के बाद बॉलीवुड में मचाया तहलका
साउथ इंडस्ट्री में अपनी अमिट छाप छोड़ने के बाद टी रामा राव ने साल 1979 में हिंदी सिनेमा की तरफ रुख किया। यहां पर उन्होंने संजय दत्त, धर्मेंद्र, जीतेन्द्र, अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, मिथुन चक्रवर्ती और गोविंदा जैसे बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया। उन्होंने पहली फिल्म ‘अंधा कानून’ बनाई थी।
इसके बाद उन्होंने ‘नाचे मयूरी’, ‘दोस्ती’, ‘दुश्मन एक ही’, ‘भूल’, ‘मुझे इंसाफ चाहिए’, ‘सदा सुहागन’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘मजबूर’, ‘सच्चाई की जीत’, ‘मुकाबला’, ‘जंग’, ‘बुंलदी’, ‘बेटी नं. वन’, ‘हथकड़ी’, ‘जीवन धारा’, ‘इंकलाब’, ‘ये देश’, ‘जॉन जानी जर्नादन’, ‘हकीकत’, ‘नसीब अपना-अपना’ जैसी फिल्मे बनाई थी।
अनुपम खेर ने जताया दुःख
बता दे उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक शोक की लहर है। वही मशहूर अमिता अनुपम खेर ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा कि, “फिल्म निर्माता और खास दोस्त टी रामा राव जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। मुझे उनके साथ आखिरी रास्ता और संसार जैसी फिल्मों में काम करने मौका मिला था। वे काफी दयालु और दिल के अच्छे व्यक्ति थे। उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं,ओम शांति।”
Deeply saddened to know about the demise of veteran filmmaker & a dear friend Shri #TRamaRao ji. I had the privilege of working with him in #AakhriRaasta and #Sansaar!! He was compassionate, commanding & had a great sense of humour. My condolences to his family! Om Shanti! 🙏♿️ pic.twitter.com/k66KwN8ymT
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 20, 2022