कभी सुपरस्टार यश का बॉडीगार्ड हुआ करता था KGF का गरुडा, जानें रामचंद्र कैसे बने खूंखार विलेन?

रॉकिंग स्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ-2’ का दूसरा पार्ट रिलीज के दिन से ही अपना सिक्का जमाया बैठा हुआ है और फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इतना ही नहीं बल्कि यश की शानदार एक्टिंग ने फिल्मी दुनिया में तहलका मचा दिया है। साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक हर तरफ यश की चर्चा हो रही है और फिल्म ने कमाई के मामले में भी कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
इस फिल्म में सुपरस्टार यश के साथ अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन और अभिनेता संजय दत्त अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। हर किरदार ने दर्शकों के ऊपर अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है और हर किसी की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है।
इस फिल्म के पहले पार्ट में खूंखार विलेन ‘गरुडा’ की एक्टिंग को भी खूब पसंद किया गया। गरुडा के किरदार में नजर आने वाले अभिनेता रामचंद्र राजू को भी काफी पॉपुलरटी हाथ लगी है।
लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि रामचंद्र असल जिंदगी में यश के बॉडीगार्ड रह चुके हैं। जी हां.. रामचंद्र राजू के बॉडीगार्ड से अभिनेता बनने की कहानी बहुत ही दिलचस्प है। आइए जानते हैं उन्हें यह किरदार कैसे मिला?
केजीएफ के सबसे खूंखार विलेन बने गरुड़ा
फिल्म केजीएफ का पहला पार्ट है यदि आपने देखा होगा तो आप समझ पाएंगे कि गरुड़ा एक दमदार विलन रहता है जिसे देखकर ही लोगों की रूह कांप उठती है। वह केजीएफ गोल्ड माफिया सूर्यवर्धन का बेटा रहता है को केजीएफ पर राज करने के लिए किसी भी हद जा सकता है। गरुडा के किरदार में रामचंद्र ने इतनी बेहतरीन एक्टिंग की वह इस किरदार से रातोंरात चर्चा में आ गए।
असल जिंदगी में यश के बॉडीगार्ड थे रामचंद्र राजू
सुपरस्टार यश ने इस फिल्म के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। वहीं गरुड़ा को भी एक खास सफलता हाथ लगी। लेकिन असल जिंदगी में गरुड़ा इससे पहले यश के बॉडीगार्ड हुआ करते थे। जी हां.. डायरेक्टर और राइटर प्रशांत नील ने पहली बार यश के बॉडीगार्ड को देखा था।
इसी दौरान उन्होंने रामचंद्र राजू को कहा था कि, वह गरुड़ा के लिए ऑडिशन दें, ऐसे में रामचंद्र राजू ने भी यह बात मान ली और फिर उन्होंने खुद को परफेक्ट बनाने के लिए जिम में खूब पसीना बहाया और यश को टक्कर देने के लिए विलेन बनकर उनके सामने खड़े हो गए।
KGF ने चमकाई रामचंद्र की किस्मत
इससे पहले रामचंद्र ने कभी भी किसी फिल्म में काम नहीं किया था। बल्कि वह हमेशा यश के साथ रहते थे और उनकी देखभाल करते थे। इतना ही नहीं बल्कि काफी लंबे समय से यश और रामचंद्र दोस्त थे लेकिन फिल्म केजीएफ में काम करने के बाद दोनों ने ही तहलका मचा दिया। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह फिल्मों में काम करके इतने पॉपुलर हो जाएंगे।
एक इंटरव्यू के दौरान गरुड़ा के किरदार के बारे में बात करते हुए रामचंद्र ने कहा था कि, ”मुझे केजीएफ 1 का हिस्सा बक्कर बेहद खुशी है। मैंने फिल्म और अपने रोल से इतने शक्तिशाली होने की उम्मीद नहीं की थी। फिल्म के रिलीज होने के बाद मुझे इसकी सफलता का अंदाजा हुआ। तब मुझे समझ आया कि केजीएफ सही में एक मेगाप्रोजेक्ट था।”
KGF का सेकंड पार्ट भी मचा रहा तहलका
बता दे केजीएफ का पहला चैप्टर साल 2018 में रिलीज हुआ था जो एक कन्नड़ फिल्म थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद किया गया। इतना ही नहीं बल्कि कन्नड़ सिनेमा की यह पहली फिल्म थी जिसमें ढाई सौ करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी।
अब उसका सेकंड पार्ट भी धमाका कर रहा है और अब तक फिल्म ने करीब 600 करोड से भी ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म में संजय दत्त गरुडा के भाई ‘आधीरा’ के किरदार में नजर आ रहे हैं तो वहीं अभिनेत्री रवीना टंडन ‘रामिका सेन’ प्रधानमंत्री के रोल में नजर आ रही है। रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी रिलीज किया जाएगा।