पान मसाला के एड पर अक्षय कुमार ने मांगी माफ़ी, इस बड़े ऐलान के साथ जीता फैंस का दिल

बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता है जो साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इन दिनों अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, अक्षय कुमार ने एक पान मसाला का विज्ञापन किया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी क्लास लगा दी। हालांकि इस मामले में अक्षय कुमार ने अपने फैंस से माफी भी मांगी है, लेकिन फिर भी अक्षय कुमार को पान मसाला का ऐड करने के बाद फैंस गुजारिश कर रहे हैं कि वह अपनी फीस लौटा दे और इस विज्ञापन को बंद करवा दे। आइए जानते हैं इस मामले में अक्षय कुमार ने क्या कहा?
अजय-शाहरुख खान के साथ नजर आए अक्षय कुमार
दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार ने मशहूर अभिनेता अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ विमल इलायची से जुड़े पान मसाला का विज्ञापन किया। गौरतलब है कि, विमल इलायची एक ऐसा ब्रांड है जो तंबाकू उत्पाद भी बेचता है। ऐसे में फैंस को अक्षय कुमार का यह विज्ञापन पसंद नहीं आया और उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया। जैसा कि अक्षय कुमार फिटनेस के लिए जाने जाते हैं और वह हमेशा ही लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं। ऐसे में जब उन्होंने पान मसाले का एड किया तो फैंस को पसंद नहीं आया।
अक्षय ने फैंस से मांगी माफ़ी
लगातार ट्रोलिंग का शिकार हो रहे अक्षय कुमार ने अब इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और फैंस से माफी मांगी। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, “मैं अपने सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे बहुत प्रभावित किया है, जबकि मैंने तंबाकू का समर्थन नहीं किया है और न ही करूंगा, मैं विमल इलायची के साथ अपने जुड़ाव को लेकर आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं।”
View this post on Instagram
आगे अक्षय ने कहा कि, “साथ ही मैंने फैसला किया है कि विज्ञापन के लिए ली गई एड फीस को नेक काम में दान करूंगा। हालांकि ब्रांड आगे भी एड को एयर करता रहेगा। जब तक की मेरे कॉन्ट्रैक्ट की लीगल सीमा पूरी नहीं हो जाती, लेकिन मैं आप सब से वादा करता हूं कि मैं सोच समझकर अपने आगे के विकल्पों को चुनूंगा। इसके बदले मैं आप सभी से आपके प्यार और शुभकामनाएं चाहूंगा।”
अक्षय की अपकमिंग फ़िल्में
बात की जाए अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट के बारे में तो आखरी बार उन्हें अभिनेता अरशद वारसी और कृति सेनन के साथ फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में देखा गया था। इसके अलावा वह जल्दी ही ‘गोरखा’, ‘सेल्फी’, ‘रामसेतु’, ‘मिशन सिंड्रेला’, ‘ओ माय गॉड-2 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।