माधुरी के गाने पर दूल्हे के दोस्तों ने साड़ी पहन किया जोरदार डांस, Video देख नहीं रुकेगी हंसी

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि लोग उसे बार-बार देखना पसंद करते हैं। वैसे इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शादी से जुड़ी हुई बहुत सी वीडियोस वायरल हो रही हैं।
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं वेडिंग सीजन में नाचना और गाना आम बात है और शादी वाले घर में दूल्हा और दुल्हन के दोस्त धूम ना मचाए ऐसा हो ही नहीं सकता। शादी के घर में दूल्हा-दुल्हन के दोस्त जमकर मस्ती करते हैं और खूब धमाल मचाते नजर आते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बेहद मजेदार वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में शादी के संगीत समारोह में दूल्हे के दोस्त जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे क्योंकि इस वीडियो में दूल्हे के दोस्त साड़ी पहन कर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
माधुरी के गाने पर दूल्हे के जिगरी दोस्तों ने किया जोरदार डांस
भारतीय शादियों में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है। दूल्हा और दुल्हन के सभी परिवार वाले और दोस्त शादी में जमकर मस्ती करते हुए नजर आते हैं और शादी में हंसी मजाक होता रहता है जिससे माहौल और ज्यादा खुशनुमा हो जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर दूल्हे के दोस्तों का डांस वीडियो जो वायरल हो रहा है उसे लोग बार-बार देख रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि संगीत समारोह में दूल्हे के दोस्तों ने माधुरी दीक्षित के सबसे मशहूर गाने “हमपे ये किसने हरा रंग डाला…” पर डांस करते नजर आ रहे हैं और सबसे मजेदार बात यह है कि दूल्हे के दोस्त इस गाने पर साड़ी का पल्लू सिर पर रखकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हे के सभी दोस्त माधुरी के स्टेप्स को भी बखूबी तरीके से कर रहे हैं। वीडियो में इन लड़कों के एक्शन और एक्सप्रेशन भी आपको हैरान कर देंगे। यह वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों को यह वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि खूब लाइक्स, शेयर कर रहे हैं और जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वीडियो पर यूजर्स कर रहे हैं जमकर कमेंट्स
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो इतना पॉपुलर हो गया है कि इसे 3 मिलियन से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इतना ही नहीं बल्कि इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करते हुए नहीं थक रहे हैं। सभी लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए यह लिखा कि “ओहो सारे स्टेप्स तो कर ही डालें, फिर क्या कसर रह गई थी।” वहीं इस वीडियो को देखने के बाद एक दूसरे यूज़र ने यह लिखा कि “गजब डांस, दोस्त हो तो ऐसे।” इतना ही नहीं बल्कि इन दोस्तों की दोस्ती देखकर एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए यह लिखा कि “दोस्तों देखो ऐसे करते हैं डांस, मान गए आपको।” इसी प्रकार यूजर्स की जमकर कमेंट्स की बरसात हो रही है।