10 रुपए के नोट पर कुसुम ने प्रेमी को लिखा- विशाल मेरी 26 अप्रैल को शादी है, मुझे भगा के ले जाना

आजकल सोशल मीडिया का प्रयोग लोग ज्यादा से ज्यादा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग कोई ना कोई पोस्ट करते रहते हैं। दुनिया में तरह तरह के लोग हैं और उनकी अलग-अलग सोच भी होती है। सोशल मीडिया पर लोग अपने हिसाब से कोई ना कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं और कब कौन सी पोस्ट वायरल हो जाए इसके बारे में बता पाना बहुत ही मुश्किल है।
आए दिन हम सभी लोग इंटरनेट पर अजीबो गरीब वीडियो, मैसेज और लेटर वायरल होते हुए देखते रहते हैं। आप सभी लोगों को कुछ साल पहले की एक बात याद जरूर होगी, जब 10 रुपए के नोट पर “सोनम गुप्ता बेवफा है” लिखा हुआ मैसेज खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद लोगों ने इसका खूब मजाक उड़ाया था और ढेर सारे मीम्स बने।
अब कुछ ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही, जिस पर किसी ने 10 रुपए के नोट पर अजीबो-गरीब सन्देश लिख कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। अब यह मैसेज सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म यूजर्स खूब शेयर कर रहे और मजे ले रहे हैं।
10 रुपए के नोट पर कुसुम का लिखा मैसेज हुआ वायरल
जैसा कि हम लोग जानते हैं दुनियाभर में करेंसी नोट्स को देश की अर्थव्यवस्था का रीढ़ कहा जाता है लेकिन भारत में करंसी नोट्स लोगों के लिए अपने संदेश लिखने का जरिया बन गया है। बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने मैसेज को अपने प्रेमी तक पहुंचाने के लिए इन नोट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी बीच कुसुम ने अपने दिल की बात 10 रुपए के नोट के माध्यम से अपने प्रेमी तक पहुंचाने की कोशिश की है।
सोशल मीडिया पर कुसुम का अपने प्रेमी के लिए नोट पर लिखा लव लेटर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं। नोट को देखकर यह समझा जा सकता है कि मैसेज के जरिए कुसुम अपने प्रेमी विशाल को अपने साथ भाग जाने के लिए कह रही क्योंकि 26 अप्रैल को उसकी किसी और से शादी हो रही है। अपने प्रेमी के लिए प्रेमिका के मैसेज ने इंटरनेट पर बवाल मचा डाला है।
कुसुम ने 10 रुपए के नोट पर लिखा है “‘बिशाल, मेरी शादी 26 अप्रैल को है। मुझे भगा के ले जाना। मैं तुम्हें प्यार करती हूं। तुम्हारी कुसुम।” अब कुसुम का यह लव लेटर उसके प्रेमी विशाल तक पहुंचे या ना पहुंचे, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और इस पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि मजेदार मीम्स भी साझा करते दिख रहे हैं।
ट्विटर पर लोग जमकर कर रहे शेयर
आपको बता दें कि इस नोट को ट्विटर पर @vipul2777 नाम के अकाउंट से साझा किया गया है। इस नोट को पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि “ट्विटर अपनी ताकत दिखाओ। 26 अप्रैल के पहले कुसुम का ये मैसेज विशाल तक पहुंचाना है। दो प्यार करने वाले को मिलाना है। कृपया ये अपने जानने वाले सभी विशाल नाम के लड़कों को टैग करो।”
अब ट्विटर पर ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है और हर कोई इसे शेयर कर रहा है। इतना ही नहीं बल्कि इस पोस्ट का मजाक भी बनाया जा रहा है। लोग विशाल और कुसुम नाम के लोगों को टैग कर रहे हैं।