जब वहीदा रहमान के घर राजकुमार ने खाना खाने से कर दिया था इंकार, दंग रह गई थी एक्ट्रेस

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता राजकुमार अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते थे। कहा जाता है कि राजकुमार अपने अंदाज से हर किसी का मजाक उड़ा दिया करते थे। जिस अंदाज से वह अपनी फिल्म में डायलॉग बोलते थे उतने ही बेखौफ अंदाज से वह अपनी जिंदगी जीना पसंद करते थे। राजकुमार असल जिंदगी में काफी मुंहफट थे। उनके द्वारा बोले गए शब्द किस को बुरे लगेंगे और किसे अच्छे लगेंगे इस बात से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था।
बस जो भी उन्हें लगता था वह उसका जवाब दे दिया करते थे और इसी अंदाज़ के लिए वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान रखते थे। बॉलीवुड में राजकुमार के जीवन से जुड़े ऐसे कई किस्से हैं जो काफी चर्चा में रहे हैं। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे राजकुमार और वहीदा रहमान से जुड़ा किस्सा जिसके बारे में कम लोग ही जानते हैं।
फिल्मों में आने से पहले पुलिस इंस्पेक्टर थे राजकुमार
सबसे पहले हम आपको यह बताना चाहेंगे कि, राजकुमार ने साल 1952 में आई फिल्म ‘रंगीली’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया और हर किसी को उनका अंदाज पसंद आया। हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि, राजकुमार फिल्मी दुनिया में आने से पहले मुंबई के एक थाने में पुलिस की नौकरी किया करते थे।
इसी दौरान उन्हें हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर बलदेव दुबे ने फिल्म में काम करने के लिए बोला था। दरअसल, बलदेव दुबे को राजकुमार के बोलने का अंदाज काफी पसंद आया था, इसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म में राजकुमार को बतौर हीरो साइन कर लिया था।
वहीदा रहमान के बहुत अच्छे दोस्त थे राजकुमार
कहा जाता है कि, मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान के साथ राजकुमार की काफी अच्छी बॉन्डिंग थी और दोनों अक्सर एक-दूसरे से मिला जुला करते थे। इतना ही नहीं बल्कि इस जोड़ी ने फिल्म ‘उल्फत की नई मंजिलें’ में भी एक साथ काम किया था। इसी फिल्म में काम करने के दौरान वहीदा रहमान ने राजकुमार को अपने घर में खाने पर बुलाया था।
इस दौरान उनके साथ मशहूर अभिनेत्री साधना भी शामिल हुई थी। जब तीनों वहीदा रहमान के घर पर शामिल हुए तो खूब मिल जुलकर बातें की। कई देर तक बातचीत हुई फिर जब खाने का समय आया तो तीनों के लिए टेबल पर खाना लगा दिया गया।
वहीदा रहमान को कुछ ऐसा बोल गए थे राजकुमार
इसके बाद साधना जी राजकुमार से कहती है कि, खाना खा लीजिए। जिस पर राजकुमार ने कहा कि आप लोग खाइए। इसके बाद वहीदा रहमान ने फिर से राज कुमार से रिक्वेस्ट की। ऐसे में राजकुमार ने फिर वही जवाब दिया। जिस पर वहीदा रहमान ने राज कुमार से पूछा खाना तो खाते होंगे ना आप?
इसके जवाब में राजकुमार ने सरेआम कह दिया था कि, “जानी खाना तो हम खाते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कहीं भी कुछ भी खा लें।” बता दे राजकुमार द्वारा कहीं यह बातें सुनकर वहीदा रहमान और साधना तरफ एक दूसरे का मुंह देखने लगती है। वहीं राजकुमार वहां से बिना कुछ खाए ही निकल जाते हैं।